पात्रा चॉल जमीन घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने देर रात शिवसेना नेता संजय राउत को गिरफ्तार कर लिया। जबकि संजय ने दावा किया है कि वह बेकसूर हैं और उन्हें फंसाया जा रहा है। उनकी गिरफ्तारी के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे आज उनके घर पहुंचे और परिवार वालों से मुलाकात की है। वह दोपहर तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहे कि जिस तरह से संजय राउत की गिरफ्तारी हुई है, वो गलत है।
उन्होंने कहा कि आज की राजनीति घटिया और घिनौनी हो गई है। राजनीति में बुद्धिबल का नहीं बल्कि बल का प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संजय मेरे पुराने दोस्त हैं, मैं उनके परिवार से मिला। उन्हें जिस तरह से गिरफ्तार किया गया है वो गलत है. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि संजय राउत का अपराध क्या है? उद्धव मरते दम तक सरेंडर नहीं करने वाले हैं।