उत्तराखंड के चमोली जिला में 3 दिन पहले ग्लेशियर फटने से मातम मच गया था, जिसमें 32 लोगों की जान चली गई, जबकि 150 से ज्यादा लापता है। प्रशासन की ओर से राहत बचाव कार्य अभी भी जारी है, 39 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है।
वहीं चमोली के रैणी गांव में एक और चिंता बढ़ाने वाली चेतावनी जारी की गई है। फिर से पानी आने का अलर्ट जारी किया गया है, जिसके बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई है। रेस्क्यू का काम भी रोका गया है। सायरन बजाकर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की जा रही है, जिससे किसी की जान ना जाए।