देहरादून। ओडिशा और पश्चिम बंगाल में तबाही मचाने वाले चक्रवाती तूफान यास का असर उत्तराखंड में भी दिख रहा है। पौड़ी में रविवर तड़के बादल आफत बन कर फटे। आमसेरा का गदेरा, ग्राम बेंजवाडी में सड़क पर मलबा और पत्थर आ गए। इसके चलते मोटर मार्ग पूरी तरह बंद हो गया।
मलबे में कुछ वाहनों के क्षतिग्रस्त होने की बात कही जा रही है। एक वाहन के मलबे में दबे होने की आशंका भी जताई जा रही है। यह सभी वाहन गदेरे के आस पास खड़े किए गए थे। बादल फटने के कारण आए मलबे से गदेरे किनारे बनी गौशाला भी क्षतिग्रस्त हो गई है। मवेशी सुरक्षित हैं। बदल फटने की इस घटना में कोई जनहानि और पशु हानि नहीं हुई है।
उधर, मौसम विभाग ने प्रदेश में दो जून तक बारिश और बर्फबारी येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार सभी पर्वतीय जिलों में अगले कुछ दिन बारिश की संभावना है। मैदानी क्षेत्रों में भी इस दौरान गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। देहरादून समेत, पौड़ी, टिहरी, अल्मोड़ा, नैनीताल, पिथौरागढ, चम्पावत में कहीं कहीं तेज बारिश की संभावना है। मैदानी क्षेत्रों में चालीस किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल सकती है।