पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को ईंधन, रसाेई गैस और आवश्यक वस्तुओं की लगातार बढ़ती कीमत को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट किया, “ ईंधन, रसोईगैस और आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में बार-बार वृद्धि कर देश के लोगों को परेशान करने का काम मोदी सरकार को तुरंत बंद कर देना चाहिए।
भाजपा दरअसल देश को लूट रही है। लोग बेवकूफ बनाए जा रहे हैं। मीडिया आंख मूंदकर चुप बैठी है, यह देखकर दुख होता है। ” पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने शनिवार को केंद्र की भाजपा नीत मोदी सरकार को 14 किलोग्राम के सिलेंडर के लिए घरेलू रसोई गैस की कीमत रातोंरात 50 रुपये से बढ़ाकर 1026 रुपये करने के लिए फटकार लगाई।तृणमूल कांग्रेस ने कहा,“ केंद्र सरकार द्वारा उठाया गया गजब का कदम:, यह कहते हुए रुका नहीं जा रहा है कि उन्हें देश के लोगों की कितनी फिक्र है। वाह मोदीजी वाह। ” पार्टी ने कहा,“ 14.2 किलोग्राम की घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत आज से 50 रुपये बढ़ा दी गई। ”