Breaking News

इस मंदिर में शिवलिंग को छूते ही दूध का रंग हो जाता है नीला

देशभर में कई ऐसे मंदिर है जो अपनी-अपनी अलग तरह की मान्यताओं से दुनियाभर में प्रचलित हैं। एक ऐसा ही मंदिर तमिलनाडु में है जो बेहद ही मशहूर है। यह मंदिर भगवान शिव का है और यह केतु की पूजा के लिए लोकप्रिय है।

शिवभक्त और ज्योतिष में विश्वास करनेवाले लोग बेहद दूर-दूर से यहां ग्रह शांति पूजा कराने के लिए आते हैं।ये एक मंदिर है जो केतु को समर्पित है। यह मंदिर किजापारम्पलम के गांव में स्थित है। विशेष बात यह है कि दूध का अभिषेक किया जाता है। फिर उसका रंग नीला हो जाता है। इस मंदिर को नागनाथस्वामी मंदिर के नाम से जाना जाता है।जिसे कटि स्थान के नाम से भी जाना जाता है। यह मंदिर कावेरी नदी के तट पर स्थित है। इस मंदिर के कई रहस्य हैं। रहस्य के कारण यह मंदिर लोगों में काफी लोकप्रियता रखता है। हालांकि यह मंदिर केतु को समर्पित है, मंदिर के प्रमुख भगवान शिव हैं। इसलिए इस मंदिर को नागनाथ के नाम से भी जाना जा सकता है।इस मंदिर में राहु को दूध चढ़ाने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। उल्लेखनीय है कि मंदिर में कई लोग दूध चढ़ाते हैं जब दूध का रंग सफेद से नीले में बदल जाता है। दूध का रंग नीला होने पर लोग इसे भगवान शिव का चमत्कार मानते हैं।लोग मानते हैं कि दूध का रंग नीला करके भोलेनाथ इस बात का आश्वासन देते हैं कि कुंडली में जो दोष था वह दूर हो गए। प्रचलित कथाओं के मुताबिक एक बार राहु को एक ऋषि ने नष्ट हो जाने का शाप दिया था।