Breaking News

इस बार T20 World Cup जीतने वाली टीम को मिलेगी इतनी रकम, ICC ने किया प्राइज मनी का ऐलान

ICC ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए शुक्रवार को प्राइज मनी की घोषणा कर दी है। आपको बता दें कि इस बार विश्व कप में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। 8 टीमें 16 से 21 अक्टूबर तक क्वालीफायर खेलेंगी जिनमें से चार टॉप टीमें सुपर 12 में टॉप रैंकिंग वाली आठ टीमों के साथ जुड़ेंगी। फिर 22 अक्टूबर से खेला जाएगा सुपर 12 राउंड। 13 नवंबर को फाइनल मुकाबला होगा और इस बार विश्व विजेता बनने वाली टीम को 1.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी करीब 13 करोड़ 4 लाख भारतीय रुपए का प्राइज मनी दिया जाएगा।

ICC ने घोषणा की है कि 13 नवंबर को मेलबर्न में ICC पुरुष T20 विश्व कप 2022 की विजेता टीम को $1.6 मिलियन की पुरस्कार राशि मिलेगी, वहीं उपविजेता टीम को आधीर राशि से नवाजा जाएगा। 16 टीमों के बीच एक महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के अंत में सेमीफाइनल में हारने वाली टीम के लिए 4 लाख यूएस डॉलर की राशि तय की गई है। वहीं सुपर 12 से बाहर होने वाली 8 टीमों में प्रत्येक टीम को 70 हजार यूएस डॉलर दिए जाएंगे।

टी20 वर्ल्ड कप 2022 की प्राइज मनी लिस्ट

विजेता – 1.6 मिलियन डॉलर (लगभग 13 करोड़ रुपए)
उप-विजेता – 0.8 मिलियन डॉलर (लगभग 6.5 करोड़ रुपए)
सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को – 0.4 मिलियन डॉलर (लगभग 3.26 करोड़ रुपए)
सुपर 12 में प्रत्येक मैच जीतने वाली टीम को – 40 हजार डॉलर (लगभग 33.62 लाख रुपए)
सुपर 12 से बाहर होने वाली प्रत्येक टीम को – 70 हजार डॉलर (लगभग 57,09 लाख रुपए)
पहले राउंड में प्रत्येक मैच जीतने वाली टीम को – 40 हजार डॉलर (लगभग 33.62 लाख रुपए)
पहले राउंड से बाहर होने वाली प्रत्येक टीम को – 40 हजार डॉलर (लगभग 33.62 लाख रुपए)