Breaking News

इस फिल्म में ऐश्वर्या राय ने पहना था 200 किलो सोना, बनाने में लगे थे 70 कारीगर, 50 गार्डों ने की थी सुरक्षा

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय(aishwarya rai) का नाम इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेसेज की लिस्ट में शुमार है. अपनी एक्टिंग से उन्होंने लोगों को अपना दीवाना तो बनाया ही हुआ है लेकिन उनके हुस्न के लोग कायल हैं. अक्सर अपने लुक्स को लेकर वो सुर्खियों में रहती हैं. रील लाइफ हो या रियल लाइफ दोनों में ही ऐश्वर्या अपने अंदाज से कहर ढाती हैं.

ऐश्वर्या राय के ये गहने बनाने में लगा 2 कुंटल सोना, 70 सुनारों ने मिलकर बनाए गहने तो 50 बॉडीगार्ड ने की थी सुरक्षा, शादी या गोदभराई की नहीं है ये तस्वीरें

आज हम आपको विश्व सुंदरी के उस खूबसूरत लुक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने लोगों को अपना दीवाना बनाया हुआ है. बता दें उन्हें सजाने के लिए 200 किलो यानि दो कुंटल सोने का इस्तेमाल किया गया था. फिल्मी परदा हो या फिर रियल लाइफ ऐश्वर्या बेहद कमी ही आर्टिफिशियल ज्वैलरी का इस्तेमाल करती हैं. ऐसी ही ऐश्वर्या की एक हिट फिल्म है जोधा अखबर(jodha akbar).

ऐश्वर्या राय के ये गहने बनाने में लगा 2 कुंटल सोना, 70 सुनारों ने मिलकर बनाए गहने तो 50 बॉडीगार्ड ने की थी सुरक्षा, शादी या गोदभराई की नहीं है ये तस्वीरें

जैसा कि सब जानते है कि जोधा अखबर फिल्म में ऐश्वर्या राय ने रानी जोधा का किरदार निभाया था. इस फिल्म के हर सीन को मेकर्स रीयल लुक देना चाहते थे और जरा भी कोताही नहीं करना चाहते थे.

ऐश्वर्या ने पूरी फिल्म में जो गहने पहने उनमें से एक भी नकली नहीं थे. बल्कि सोने और तमाम बेशकीमती रत्नों और मोतियों से बने थे. जिनमें ऐश्वर्या किसी असली महारानी जैसी ही दिखाई दे रही थी.

ऐश्वर्या राय के ये गहने बनाने में लगा 2 कुंटल सोना, 70 सुनारों ने मिलकर बनाए गहने तो 50 बॉडीगार्ड ने की थी सुरक्षा, शादी या गोदभराई की नहीं है ये तस्वीरें

इस फिल्म में ऐश्वर्या ने जितने भी गहने पहने उन्हें बनाने में करीब 200 किलों सोने का इस्तेमाल किया गया था. बड़े बड़े हार और मांग टीके से लेकर हर एंटीक ज्वैलरी सोने और नायाब मोतियों से जड़ी हुई थीं.

ऐश्वर्या राय के ये गहने बनाने में लगा 2 कुंटल सोना, 70 सुनारों ने मिलकर बनाए गहने तो 50 बॉडीगार्ड ने की थी सुरक्षा, शादी या गोदभराई की नहीं है ये तस्वीरें

बता दें इन सभी गहनों का वजन करीब 400 किलो था. इन गहनों को तैयार करने में 70 कारीगर लगे थे. और करीब 50 गार्डों ने इनकी सुरक्षा की थी.

ऐश्वर्या राय के ये गहने बनाने में लगा 2 कुंटल सोना, 70 सुनारों ने मिलकर बनाए गहने तो 50 बॉडीगार्ड ने की थी सुरक्षा, शादी या गोदभराई की नहीं है ये तस्वीरें

यही वजह है कि ऐश्वर्या राय का जोधा लुक आज भी महिलाओं को याद है. इनता ही नहीं तमाम दुल्हनों के बीच ये रानी लुक रिक्रिएट किया जाता है. फिल्म की रिलीज के बाद ये राजपूती गहने खूब डिमांड में आ गए थे.

ऐश्वर्या राय के ये गहने बनाने में लगा 2 कुंटल सोना, 70 सुनारों ने मिलकर बनाए गहने तो 50 बॉडीगार्ड ने की थी सुरक्षा, शादी या गोदभराई की नहीं है ये तस्वीरें