Breaking News

इस एक्ट्रेस ने बताया फिल्मी दुनिया का काला सच, रोल मिलने के बदले करना पड़ता है ये काम

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड और यहां तक कि पाकिस्तानी इंडस्ट्री के स्टार्स तक ने यौन शोषण के खिलाफ चली मुहीम में अपनी आवाज उठाकर इंडस्ट्री की डार्क साइड को जनता के सामने रखा है. कई एक्ट्रेसेज ने अपने साथ हुए शोषण की कहानी को तो बयां किया ही है, साथ ही बताया है कि कैसे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की चकाचौंध के पीछे काले दिल और इरादों वाले लोग हैं, जो किसी को भी अपने शिकंजे में फांसने से नहीं चूकते. अब पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा बुखारी ने पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री उर्फ लॉलीवुड में होने वाले शोषण और अन्य बातों के बारे में खुलासा किया है. आइए आपको इसके बारे में बताएं.


सीरियल दिल ना उम्मीद ही सही से पाकिस्तानी टीवी इंडस्ट्री में नाम कमाने वाली एक्ट्रेस सबा बुखारी ने बताया कि वह कास्टिंग काउच का सामना कर चुकी हैं. उन्होंने बीबीसी उर्दू संग अपने हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया कि कैसे एक रोल मिलने के बाद उन्हें कॉल करके उन्हें सोना का ऑफर दिया गया था. सबा बुखारी ने कहा, ”मुझे रोल मिलने के बाद कॉल आया और उन्होंने मुझे कहा कि रोल तो आपका हो गया है हम आपको अच्छा किरदार और पेमेंट देंगे लेकिन बदले में हमें भी कुछ चाहिए. मुझे लगा कि इन्हें बदले में पैसे चाहिए तो मैंने कहा कि हां अगर आपको पैसे चाहिए तो आप रख लीजिए मतलब. लेकिन उन्होंने कहा नहीं…फिर उन्होंने मुझसे सोने के बारे में बात की. मेरे तो पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई थी और मैंने तभी फोन काट दिया था.”

इससे पहले एक्ट्रेस सबा बुखारी ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए कास्टिंग काउच के अपने एक्सपीरियंस का खुलासा किया था. उन्होंने उन्होंने बताया था कि कैसे इंडस्ट्री के मर्दों और डायरेक्टर्स से उन्हें ‘सलाह’ मिली थी. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में इस बारे में लिखा था और बताया था कि कैसे उन लोगों की बातों से सबा को पूरी तरह तोड़ दिया था. उस पोस्ट के बारे में बात करते हुए सबा बुखारी ने कहा, ”पहले तो मेरी इंस्टाग्राम पर रीच भी नहीं थी. लेकिन मेरे उस पोस्ट के बाद मुझे काफी सपोर्ट मिला. मुझे तो समझ ही नहीं आ रहा था कि लोग कैसे मुझे सपोर्ट कर रहे हैं, लेकिन मैं खुश हूं. मैं बहुत कम ही सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हूं लेकिन किसी ने मुझे कहा था कि काम मिलने के लिए एक्टिव रहना जरूरी है ताकि लोगों को पता चले कि आप जिन्दा हो. ऐसे में मेरे पोस्ट को लोगों ने पसंद किया तो मैं चौंक गई थी.”

बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री में #MeToo मूवमेंट की शुरुआत के चलते कई एक्ट्रेसेज ने सामने आकर अपने साथ हुए यौन शोषण, कास्टिंग काउच और अन्य शोषण के एक्सपीरियंस के बारे में बात की है. ऐसे में एक्ट्रेस आयेशा ओमर ने Deutsche Welle मीडिया कंपनी से बातचीत में बताया था, ”मेरे साथ वो हुआ था और मैं सालों तक कुछ ना बोलने के बाद सामने आई थी.” आयेशा ओमार ने आगे कहा, ”बहुत से पीड़ित, असल में कम ही बार अपने साथ हुए दुष्कर्म की कहानी को खुलकर बयां कर पाते हैं. मैंने इस बारे में बात करना इसलिए शुरू किया क्योंकि मैं बदलाव लाना चाहती थी.” उन्होंने यह भी बताया कि कैसे उनके सामने आने के लिए उन्हें विवाद और नफरत का सामना भी करना पड़ा था. उन्होंने कहा, ”मैं चाहती हूं कि अगर दूसरी महिलाओं के साथ भी ऐसा हो रहा है तो वह मुझसे रिलेट कर पाएं.”

DW में बताया गया था कि पाकिस्तान में धार्मिक और रूढ़िवादी समाज के होने की वजह से ज्यादातर महिलाओं को एंटरटेनमेंट की दुनिया में कदम रखने का मौका ही नहीं मिलता है. एक्ट्रेस जारा नूर अब्बास ने बताया कि कैसे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के नाम के साथ बदनामी जुड़ी हुई है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा शोषण और लोगों के दुरूपयोग की दिक्कत सिर्फ पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री तक ही सीमित नहीं हैं. जारा ने आगे कहा, ”ये सिर्फ हमारे शोबिज तक सीमित नहीं है. यह हमारे देश और दुनिया में होता रहता है. मैं नहीं कहूंगी कि एक औरत होने की वजह से आदमी मेरी बात को नहीं सुनना पसंद नहीं करते हैं, नहीं. बहुत से मर्द भी इस बात से परेशान होते हैं क्योंकि महिलाएं उनकी बात नहीं सुनती हैं. ये दुनिया की दिक्कत है.

हां, महिलाओं को पाकिस्तानी सोसाइटी में ज्यादा परेशानियों से गुजरना पड़ता है.” पाकिस्तानी डायरेक्टर एंजेलिन मलिक ने अपनी खुद की Say No मूवमेंट का आगाज किया था. मीडिया इंडस्ट्री में उन्होंने महिलाओं की सेफ्टी को लेकर बात की. उन्होंने कहा, ”क्योंकि मैं इस इंडस्ट्री से हूं और क्योंकि मैं एक महिला प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हूं इसलिए कई लड़कियां मेरे पास रोती हुई आती हैं कि उनके साथ शोषण हुआ है. वो मुझे बताती हैं कि देने के झांसे में लोगों ने उनसे ‘फेवर’ मांगे. लेकिन वो ना बोलने से डर रही हैं या फिर उनमें आत्मविश्वास कम है.

तो मुझे लगा इसके बारे में बात करना सही है.” इसके अलावा एक्टर अजफर रहमान कश्मीरी ने भी बताया था कि उनकी फीमेल को-स्टार्स ने उनका शोषण किया था. यह बात उनके करियर के शुरुआती दिनों की है. उन्होंने कहा था, ”यह सालों से हो रहा है और आगे भी कई सालों तक होता रहेगा. ये गलत है लेकिन मेरी पोजीशन के कई लोग भी दूसरों का शोषण करते हैं. जब मैंने इंडस्ट्री में शुरुआत की थी तब मुझे भी ऐसे ‘ऑफर्स’ मिले थे, लेकिन आप कैसे जवाब देते हो ये उसपर निर्भर करता है.” अजफर रहमान ने कहा था, ”एक मेल आर्टिस्ट होने के तौर पर मेरे साथ भी बहुत सी बार हुआ है कि कुछ फीमेल आर्टिस्ट ने मेरा शोषण किया. मैं उनके नाम नहीं लूंगा क्योंकि मैंने इस बात को नजरअंदाज किया था. लेकिन महिलाएं हमेशा सही नहीं होतीं.”