Breaking News

इन तीन राज्यों में चुनाव की तारीखों का होगा ऐलान, EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज

देश के तीन पूर्वोत्तर राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. चुनाव आयोग आज इन राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा. इसको लेकर आज दोपहर ढ़ाई बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार की अध्यक्षता में चुनाव आयोग ने 11 से 14 जनवरी तक तीनों पूर्वोत्तर राज्यों का दौरा किया था. इस दौरान आयोग ने राजनीतिक दलों और राज्य, केंद्रीय सुरक्षा और नागरिक अधिकारियों के साथ कई बैठकें कीं थीं.

इन राज्यों में कब खत्म होगा मौजूदा सरकार का कार्यकाल?

  • नागालैंड- 12 मार्च
  • मेघालय- 15 मार्च
  • और त्रिपुरा 22 मार्च

मौजूदा सरकार के कार्यकाल से पहले नई विधानसभाओं का गठन किया जाना है. नागालैंड, त्रिपुरा और मेघालय में विधानसभा की 60 सीटें हैं. चुनाव कार्यक्रम की घोषणा से पहले ही राजनीतिक दलों ने अपनी गतिविधियों को तेज कर दिया है, क्योंकि इन राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के नतीजे 2024 के लोकसभा चुनाव में अहम भूमिका निभा सकते हैं.