विश्व में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1.69 करोड़ के पार हो गई जबकि मृतकों का आंकड़ा 6.64 लाख से अधिक हो गया है। इस बीच चीन ने 100 से ज्यादा नए पुष्ट मामलों की सूचना दी है। उधर, इटली में लॉकडाउन 15 अक्तूबर तक बढ़ा दिया गया है। चीन के शिनजियांग क्षेत्र को अभी भी कोरोना प्रभावित बताया जा रहा है। नए मामलों में से इस क्षेत्र से 89 मामले मिले हैं। देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 101 मामले सामने आए हैं।
उधर, अमेरिका में कुल संक्रमितों की संख्या 44.98 लाख से ज्यादा हो गई है जबकि मृतकों की संख्या 1.52 लाख का आंकड़ा पार कर गई है। इस बीच, राष्ट्रपति ट्रंप ने मलेरिया रोधी दवा हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन को लेकर वायरल हो रहे एक डॉक्टर के वीडियो का पक्ष लिया है। ट्रंप ने वैक्सीन को लेकर पूरी दुनिया को आश्वस्त किया है कि उनके यहां बनी वैक्सीन अन्य देशों को भी सुलभ होगी। उन्होंने दावा किया कि हम 2021 के शुरुआत में ही वैक्सीन तैयार कर लेंगे। दूसरी तरफ, रूस ने भी दूसरी कोरोना वैक्सीन का मानव ट्रायल शुरू कर दिया है। यहां 27 जुलाई को दी गई खुराक के बाद संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ महसूस कर रहा है।