इजरायली सेना के हवाई हमले में शनिवार को गाजा सिटी स्थित एक बहुमंजिला इमारत ध्वस्त हो गई, जिसमें स्थित एसोसिएटेड प्रेस और अन्य मीडिया संस्थानों के कार्यालय थे. इजरायली सेना के इस हालिया कदम को चरमपंथी संगठन हमास के साथ जारी उसकी लड़ाई के संबंध में गाजा की जमीनी स्तर की सूचनाओं को सामने लाने से रोकने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है.
ग़ाज़ा स्थित अल-जाला टावर जिसमें अल-जज़ीरा सहित अन्य मीडिया संस्थानों के कार्यालय थे, उसे इस्राइली हवाई हमले में ध्वस्त कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार धवस्तीकरण से एक घंटा पहले चेतावनी जारी कर दी गई थी। pic.twitter.com/K9M2V7UGyB
— Anas Khan (@AnasKha55647682) May 15, 2021
सेना द्वारा इमारत को खाली करने का आदेश दिए जाने के एक घंटे बाद ही यह हमला हुआ. इस इमारत में रिहायशी अपार्टमेंट होने के साथ ही एपी, अल-जजीरा समेत अन्य संस्थानों के दफ्तर थे. इस हमले से 12 मंजिला इमारत जमींदोज हो गई और चारों तरफ धूल का गुबार छा गया. इस बारे में तत्काल कोई स्पष्टीकरण सामने नहीं आया कि इस इमारत को निशाना क्यों बनाया गया.