हिमाचल के सोलन की 25 वर्षीय इंजीनियर अंजलि रयोत की मैक्सिको के टुलुम रिसोर्ट में शूटआउट में गोली लगने से मौत होने का मामला सामने आया है. वह अपना बर्थडे मनाने के लिए टुलुम रिसोर्ट पहुंची थी, लेकिन डिनर के वक्त दो गुटों में गैंगवॉर के दौरान गोली लगने से उसकी जान चली गई. जानकारी के अनुसार, 25 वर्षीय इंजीनियर अंजलि रयोत की मैक्सिको के टुलुम रिसोर्ट में शूटआउट में गोली लगने से मौत हुई है. अंजलि हिमाचल में सोलन में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की रहने वाली थी. अंजलि के पिता का नाम केडी रयोत है.
अंजलि की शादी हो चुकी थी और वह अमेरिका में रह रही थी. शूटआउट के दिन अंजलि का बर्थडे था और वह जन्मदिन मनाने के लिए ही मैक्सिको गई थी. जानकारी के अनुसार, कैरेबियन तट पर बने टुलुम रिसोर्ट में डिनर के दौरान दो गुटों में गैंगवार हो गया और गोली लगने से अंजलि की जान चली गई. दो दिन पहले अंजलि ने अपने इंस्टाग्राम पर बीच पर घूमने का वीडियो भी पोस्ट किया था. अंजलि बेहद हंसमुख थी और इंजीनियर होने के साथ-साथ वह ट्रैवल ब्लॉगर के रूप में बेहद फेमस थी. वह देश विदेश के पर्यटन स्थलों की खूबसूरती को दर्शाती रहती थी, लेकिन उसे क्या पता था कि वह जहांं घूमने के लिए आई है, वह उसका अंतिम ट्रिप होगा. शूटआउट में अंजलि सहित दो लोगों की मौत हुई है. बुधरात रात को यह शूटआउट हुआ है.