Breaking News

आप एक इंच पीछे मत हटिए, हम आपके साथ हैं

किसानों को लाल किले के अंदर किसने जाने दिया, उन्हें किसने जाने दिया. किसानों के साथ मारपीट की जा रही है. सरकार यह ठीक नहीं कर रही. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसानों के पक्ष में अपनी बात रखी और उपरोक्त बातें भी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही. उन्होंने कहा, इस देश के लोगों को तीनों कानून समझना चाहिए पहला कानून देश के मंडी सिस्टम को खत्म कर देगा, दूसरा कानून देश के तीन चार बड़े बिजनेस को यह आजादी देगा कि वह लाखों टन अनाज जमा कर सकते हैं तीसरा कानून अपनी कठिनाई को कोर्ट नहीं ले जा सकेगा.

इन तीनों कानूनों के रद्द करवाने के लिए किसान आंदोलन कर रहे हैं. सरकार किसानों के दबा रही है, उनके साथ मारपीट की जा रही है. इस देश के प्रधानमंत्री पांच लोगों के लिए काम करते हैं. इनके लिए नोटबंदी की इनके लिए रणनीति बनायी. राहुल गांधी ने कहा, मैंने देश के किसानों के संबंध में केरला में बात की. इस देश में अबतक किसानों को ठीक से यह कानून समझ में नहीं आया है. यह आंदोलन किसानों से शहरों के अंदर जायेगा. इस नये कानून से सिर्फ किसान गुस्सा नहीं है. इस देश के युवा है जिनका रोजगार छिना गया है, यह आंदोलन तेज होगा. मैं प्रधानमंत्री से कह रहा हूं इससे देश का नुकसान होगा कानून वापस लीजिए.