Breaking News

आपके Bank Accounts पर है मोबाइल हैकर्स की नजर, इससे बचना है तो इन शर्तों का करें पालन

कोरोना वायरस महामारी के बीच ऑनलाइन फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़े हैं। यही कारण है कि देश का सबसे बड़ा बैंक अपने ग्राहकों को लगातार सतर्क कर रहा है। इसी क्रम में SBI ने एक बार फिर ट्विटर के ​जरिए इस बारे में जानकारी दी है कि ग्राहकों को स्मार्टफोन के जरिए कैसे हैकर्स उन्हें नुकसान पहुंचा सकते हैं। साथ ही इससे बचने और सतर्क रहने के बारे में भी जानकारी दी गई है।

आपके बैंक अकांउट पर है मोबाइल हैकर्स की नजर, बचना है तो मान लें SBI की ये बात

दरअसल, मोबाइल फोन में पर्सनल डिटेल्स और पेमेंट से लेकर कई तरह की अहम जानकारी उपलब्ध होती है। किसी भी फोन के लिए इस तरह की जानकारी से खतरा बढ़ जाता है। उनमें किसी वॉर्म्स, ट्रोजन हॉर्सेज या अन्य किसी वायरस अटैक होता है। ऐसे में एक ग्राहक के तौर पर जरूरी है कि इसे लेकर खास सावधानी बरती जाए और मेहनत की कमाई को सुरक्षित रखा जा सके।

How to Prevent Bank Fraud and Secure Your Bank Account

SBI ने अपने ट्वीट में लिखा कि मोबाइल हैकर्स का शिकार न बनिए। अपने डिवाइस को सिक्योर रखने के लिए कुछ स्मार्ट तरीकों के बारे में जानिए। आइए हैकर्स के लिए उनका काम कठिन करें।

अपने फोन को हैक होने या इस तरह के किसी भी रिस्क से बचने के लिए आपको क्या नहीं करना चाहिए :-

1. अपने फोन को किसी भी पब्लिक प्लेस पर ऐसे ही न छोड़ें।

2. अपने स्मार्टफोन में कोई भी ऐप्लीकेशन को यूज करने के बाद उसे बंद कर दें।

3. किसी भी अनजाने नेटवर्क से अपने स्मार्टफोन को कनेक्ट न करें।

4. यूजरनेम व पासवर्ड जैसे कोई सेंसिटीव जानकारी को अपने स्मार्टफोन में सेव न करें।

5. वायरस प्रभावित डेटा को कभी भी दूसरे स्मार्टफोन में न भेजें।

6. अपने स्मार्टफोन डेटा को नियमित समय पर बैकअप करते रहें।

6. अपने फोन के 15 डिजिट का यूनिक आईएमईआई नंबर ​जरूर अपने पास रखें।

7. किसी भी अनाधिकृत एक्सेस से बचने के ​लिए अपने स्मार्टफोन में ‘लॉक स्क्रीन’ फीचर का जरूर इस्तेमाल करें।

8. किसी भी मोबाइल या कम्प्यूटर में डेटा ट्रांसफर करने से पहले उसे लेटेस्ट एंटीवायरस से स्कैन कर लें।

9. अपने मोबाइल के ऑपरेटिंग सिस्टम को समय-समय पर अपडेट करते रहें।