Breaking News

मुंबई में जारी हाईटाइड अलर्ट, 4.7 मीटर तक उठ सकती हैं समंदर की खतरनाक लहरें, लोगों में डर का माहौल

कोरोना महामारी के बीच कुदरत का कहर भी लोगों पर जमकर टूट रहा है. एक तरफ जहां देशभर के कई राज्यों में लगातार बारिश ने आफत मचा रखी है तो वहीं दूसरी तरफ बाढ़ जैसी समस्याओं ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. इसी बीच मुंबई में हाईटाइड अलर्ट जारी कर दिया गया है. दरअसल इन दिनों मुंबई में तेज बारिश के साथ भयानक हवाएं भी चल रही हैं. जिसने लोगों के बीच संकट पैदा कर रखा है. जिसे ध्यान में रखते हुए मौसम विभाग ने शुक्रवार को हाईटाइड का अलर्ट जारी किया है. हाल ही में जारी की गई रिपोर्ट की माने तो मुंबई में हाईटाइड के चलते समंदर की लहरें 4.75 मीटर तक की ऊंचाई पर उठ सकती है.

मौसम विभाग की ओर से लगाए गए अनुमान की माने तो मुंबई में आज 01 बजकर 33 मिनट पर ये हाईटाइड का संकट मंडरा सकता है. इस संटक पर लगातार आपदा प्रबंधन विभाग से लेकर मौसम विभाग, प्रशासन और पुलिस समेत सभी एजेंसियां इस पर अपनी नजरें गड़ाए हुए हैं. इसके साथ ही हाईटाइड के चलते मुंबई के सभी तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को दिक्कत न झेलनी पड़ी इसके लिए उन्हें अपने घर में ही रहने का आदेश दिया गया है. इतना ही नहीं बल्कि समंदर के आसपास के सभी इलाकों को पहले से ही खाली करवा दिया गया है. मौसम एजेंसी स्काईमेट की माने तो मुंबई से लेकर महाराष्ट्र के कई हिस्सों और कोंकण इलाके में 23 अगस्त तक बारिश होने की संभावना है.