Breaking News

आज फिर गोल्ड की कीमत में आई भारी गिरावट, जानें ताजा दाम

आज फिर सोने के भाव (Gold Price Today) में गिरावट जारी है। यदि आपको भी सोने के आभूषण खरीदने है तो इस वक्त आपके पास अच्छा मौका है। एमसीएक्स (MCX) पर सोना वायदा 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ 48,588 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है। तो वहीं, चांदी का वायदा दाम 71,784 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा है। पिछले सत्र में सोने में लगभग 0.65 फीसदी की गिरावट आई थी। तो वहीं, चांदी (Silver Price today) में 0.3 फीसदी उछली थी।

वहीं भारत में सोना इस महीने की शुरुआत में पांच महीने के उच्च स्तर 48,700 रुपये पर था और इस लेवल पर पहुंचने के बाद से सोने के दामों में गिरावट देखने को मिल रही है। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच सोने में गिरावट जारी है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी गिरावट

इंटरनेशनल मार्केट में सोने के दाम की बात करें तो यहां सोने के दाम 0.6 फीसदी गिरावट के साथ 1,864.58 डॉलर प्रति औंस थी। यह एक हफ्ते में सबसे कम है। इस हफ्ते के आखिर में फेडरल रिजर्व नीति मीटिंग के भी नतीजे आने वाले हैं।

24 कैरेट सोने के दाम

14 जून 2021 को 24 कैरेट गोल्ड का दाम सभी शहरों में अलग-अलग है। राजधानी दिल्ली में 10 ग्राम सोने के दाम 52180 रुपये है। साथ ही चेन्नई में 50230 रुपये, मुंबई में 48470 रुपये, कोलकाता में 51180 रुपये, बैंगलोर में 49880 रुपये और हैदराबाद में 49880 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है।

इन्होने दी खरीदारी की सलाह

IIFL Securities के अनुज गुप्ता के अनुसार मीडियम और लॉन्ग टर्म नजरिए से सोने का आउटलुक सकारात्मक बना हुआ है। निवेशकों को सोने के दामों के गिरावट पर खरीद की रणनीति बनाए रखनी चाहिए। अनुज गुप्ता ने बताया कि घरेलू बाजार में दिवाली तक सोने की कीमतें 53,500 रुपये तक का स्तर छू सकती हैं। उन्होंने बताया कि 15 जुलाई 2021 के बाद सोने में रैली आती दिख सकती है जो दिवाली से इस साल के आखिर तक अपने पीक पर रह सकती है।