राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में आज यानी रविवार को कांग्रेस की रैली होनी है। जी हाँ और इसी को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यातायात एडवाइजरी (Traffic Advisory) जारी की है। आज सुबह 11 बजे से होने वाली रैली को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आपको बता दें कि रामलीला मैदान के आसपास पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। इसी के साथ पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर कांग्रेस की रैली के चलते कुछ सड़कें बंद रहने की जानकारी दी है। इसके अलावा पुलिस ने यात्रियों से इन मार्गों में जाने से बचने की सलाह दी, जो रैली के चलते बंद रहेंगे।
इन रास्तों से जाने से बचें-
रणजीत सिंह फ्लाईओवर बाराखंभा रोड से गुरु नानक चौक
विवेकानंद मार्ग (दोनों तरफ)
जेएलएन मार्ग (दिल्ली गेट से गुरु नानक चौक)
कमला मार्केट के आसपास गुरु नानक चौक
चमन लाल मार्ग
अजमेरी गेट से आसफ अली रोड
कमला मार्केट की तरफ डीडीयू-मिंटो रोड रेड लाइट प्वाइंट भी बंद रहेगा।
आपको बता दें कि इससे पहले शनिवार को केसी वेणुगोपाल, जय राम नरेश, अजय माकन, शक्ति सिंह गोहिल, दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी सहित अन्य कांग्रेस नेता रैली स्थल पर पहुंचकर तैयारियों को जायजा लिया। जी हाँ और उन्होंने कहा कि रविवार को सुबह 11 बजे से शुरू होने वाली रैली में पूरे देश से कार्यकर्ता और अन्य लोग पहुंचकर महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ अपना विरोध जताएंगे। आपको बता दें कि आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ ही राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व छत्तीसगढ़ भूपेष बघेल और अन्य नेता रैली को संबोधित करेंगे। इस बारे में माकन ने कहा कि राहुल गांधी महंगाई, बेरोजगारी और अन्य मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं।