Breaking News

आज अचानक बदलेगा मौसम, तेज अंधड़ और बारिश का अनुमान

राजस्थान समेत पूरे उत्तर भारत में गर्मी के तीखे तेवर दिखने लगे हैं. कई जिलों में अभी से ही झुलसाने वाली गर्मी का कहर दिखने लगा है. अभी से ही लू के थपेड़ों का लोगों को सामना करना पड़ रहा है. लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम अचानक पलटी (WeatherChange) खा सकता है. लिहाजा मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है.

पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते मंगलवार को दोपहर बाद अथवा रात के समय पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, नागौर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू जिलों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ तेज अंधड़ चल सकती है. इस दौरान हवा की गति 40-50 किलामीटर प्रति घंटे रहने का अनुमान है. इतना ही नहीं बल्कि इन इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की भी संभावना है. इसका असर बुधवार को खत्म होगा. उसके बाद एक बार फिर मौसम शुष्क रहेगा. इससे तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट (WeatherChange) होने के आसार हैं.

ये है प्रमुख शहरों का हाल

फलौदी 43.4 डिग्री, भरतपुर 43.2 डिग्री, करौली 43.1 डिग्री
कोटा 42.5 डिग्री, चित्तौड़गढ़ 42.4 डिग्री, चूरू 42.1 डिग्री
बूंदी 42.2 डिग्री, दौलपुर 42 डिग्री, भीलवाड़ा 41 डिग्री,
वनस्थली 41.6 डिग्री,अलवर 41.5 डिग्री, जयपुर 40.2 डिग्री,
स.माधोपुर 41 डिग्री, बाड़मेर 41.9 डिग्री, जोधपुर 40.5 डिग्री,