Breaking News

आखिर जनरल बाजवा ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को क्यों जड़ा था थप्पड़!

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अपनी सत्ता कार्यकाल पूरा करने से पहले ही खो चुके है। सत्ता खोने को लेकर इमरान खान को कई मुसिबतों का सामना करना पड़ा। वहीं अब एक और अंदर की बात निकल कर सामने आई है कि वोटिंग वाली रात जब सभी की नजरें पाकिस्तान की नेशनल असेंबली पर टिकीं थीं तब इमरान खान के घर पर भी काफी हलचल थी। खबरों के मुताबिक इमरान ने कैबिनेट बैठक बुलाई थी और इस्तीफा देने से इनकार कर दिया था। कहा तो यह भी जा रहा है कि उन्होंने पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल बाजवा को बर्खास्त कर दिया था और तनाव यहां तक बढ़ गया कि बाजवा ने खान को थप्पड़ जड़ दिया था।

सेना के साथ तल्खी बनी मुख्य कारण
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पिछले हफ्ते सत्ता से बेदखल हो गए। विपक्ष ने एकजुट होकर उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग की। कहा जा रहा है कि सेना के साथ तल्खी इमरान खान के जाने का प्रमुख कारण बनी।

थप्पड वाली बात में कितनी है सच्चाई 
सोशल मीडिया से लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में इमरान खान के थप्पड़ वाली बात फैली हुई है। हर कोई सच जानना चाहता है कि आखिर उस रात इमरान के घर पर क्या हुआ? हेलिकॉप्टर से अचानक दो लोग इमरान खान के घर पहुंचे थे जिनके साथ उन्होंने करीब 45 मिनट अकेले में बात की। एक निजी समाचार के अनुसार विदेशी मामलों के जानकार ए के सिवाच ने बताया कि थप्पड़ वाली बात अफवाह हो सकती है जिसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता लेकिन डीजी आईएसआई की नियुक्त को लेकर सेना इमरान खान के खिलाफ हो गई थी इसलिए वह आर्मी चीफ को बदलना चाहते थे।

ए के सिवाच ने बताया कि डीजी आईएसआई खान से मिलने पहुंचे थे लेकिन उसके बाद क्या हुआ यह कहना मुश्किल है। लेकिन यह बात सच है कि सेना के साथ उनके संबंध खराब हो गए थे। उन्होंने कहा कि विदेश नीति भी इमरान खान और सेना के बीच दरार की वजह बनी। जिस तरह खान अमेरिका से दूर जा रहे थे और रूस से नजदीकियां बढ़ा रहे थे, वह सेना को पसंद नहीं था। पाकिस्तानी और अमेरिकी सेना के बीच संबंध बहुत अच्छे हैं और पाकिस्तान आर्मी उन संबंधों को बरकरार रखना चाहती थी क्योंकि कई जनरलों की संपत्ति अमेरिका में है और बड़ी मात्रा में हथियार भी पाकिस्तान को अमेरिका से मिलता है।