Breaking News

अवैध कॉलोनियों पर चला बाबा का बुलडोजर, की गई कार्रवाई

बुलंदशहर। जिले में बुधवार को योगी बाबा का अवैध कालोनियों पर बुलडोजर चला। यमुना विकास प्राधिकरण और बुलंदशहर जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने अवैध कालोनियों पर बने निर्माण को मिट्टी में मिला दिया गया। वहीं अफसरों पर आरोप है कि उन्होंने जोश में होश खोकर कोर्ट के आदेश की अवहेलना की। उस कालोनी पर भी बुलडोजर चला दिया, जहां पर कोर्ट का स्टे आर्डर था।

सीएम योगी के बुलडोजर ने जहां मकान, दुकान और प्लाट्स को ढाह दिया, वहीं कॉलोनाइजर्स के ऑफिस को भी मटियामेट कर दिया। प्राधिकरण की इस कार्रवाई से क्लोनिजर्स में हड़कम्प मच गया है। अवैध निर्माण पर बुलडोजर देखने के लिए सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए।कॉलोनाइजर्स ने आरोप लगाया है कि उनकी कालोनी वैध है। HC का स्टे आदेश के बाद भी निर्माण पर बुलडोजर चला दिया। SDM सिकंदराबाद राकेश कुमार का कहना है कि अवैध निर्माण गिराने की कार्रवाई के दौरान उनको ऐसा कोई आदेश नहीं दिखाया गया। जो कोर्ट के स्टे को दर्शाता हो।