एक दिन पूर्व येरूशलम (Jerusalem) स्थित अल-अक्सा मस्जिद (Al-Aqsa Mosque) परिसर में इस्राइली सुरक्षाबलों (Israeli security forces) द्वारा फलस्तीनियों (Palestinians) पर की गई कार्रवाई की सऊदी अरब ने (Saudi Arabia) निंदा की है। सऊदी ने कहा है कि नियमित हमलों की वृद्धि अल-अक्सा मस्जिद की पवित्रता और इस्लामी देशों के दिलों पर हमला है। इस बीच, अमेरिका (America,) ने इस्राइल और फलस्तीन (Israel and Palestine) से संयम बरतने की अपील की है।
उधर, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरस ने भी कहा है कि दोनों पक्षों में हुई भीषण झड़पों के बाद इस्राइल और फलस्तीन तत्काल शांति कायम करें। बता दें, रमजान के पवित्र माह में शुक्रवार को नमाज के लिए एकत्रित फलस्तीनियों में हमास द्वारा की गई पत्थरबाजी के बाद इस्राइल की पुलिस कार्रवाई में 150 फलस्तीनी घायल हो गए थे।