लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पर बोलते हुए समाजवादी पार्टी के सांसद डिंपल यादव ने कहा कि पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक महिलाओं को भी इसमें शामिल किया जाए. इसमें उनको भी आरक्षण दिया जाए. उन्होंने कहा कि लोकसभा और विधानसभा में तो यह बिल लागू होगा लेकिन हम पूछना चाहते हैं कि यह राज्यसभा और विधान परिषध में लागू होगा या नहीं लागू होगा? 13 साल ये बिल अटका हुआ था और देश में पिछले 10 साल से बीजेपी की सरकार है. उसे अब महिलाओं की याद आई है.
उन्होंने कहा कि जब इस सरकार को 10 साल पूरे होने जा रहे हैं, तब उन्हें महिलाओं की याद आई है, आखिर क्यों? डिंपल ने पूछा कि आने वाले चुनाव में यह लागू हो पाएगा या नहीं लागू हो पाएगा? वहीं, विधानसभा के जो चुनाव होने जा रहे हैं, उसमें ये लागू हो पाएगा या नहीं हो पाएगा. इसके अलावा सपा सांसदे ने जातिगत जनगणना को लेकर भी सवाल किया. उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना कब होगी? डिंपल ने भी इसमें SC-ST और OBC महिलाओं को शामिल होने की बात कही. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकार जातीय जनगणना पर भी रुख साफ करे.