देशभर के कई राज्यों में इन दिनों जमकर बारिश हो रही है। तो वहीं, कुछ राज्यों में बारिश ने बाढ़ का रूप भी लिया है। जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। लेकिन अब भी मानसून कई राज्यों में सक्रीय है। जिस वजह से कुछ इलाकों में लोगों को बारिश का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं, कई राज्यों में हालात काबू से बाहर भी हो गए है। जिसके चलते अब मौसम विभाग ने आने वाले समय में भारी बारिश का अलर्ट दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले 24 घंटे में देश के कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा, झारखंड समेत कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है।
आईएमडी के मुताबिक, अगले 24 घंटे में ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, पूर्वी-पश्चिमी मध्य प्रदेश और पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। वहीं, आईएमडी का हवाला देते हुए केद्रीय जल आयोग ने कहा कि जम्मू कश्मीर उपखंड के कुछ क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है। वहीं, दूसरी तरफ बंगाल की खाडी में दबाव की वजह से ओडिशा में जमकर बारिश हुई। बुधवार के दिन भी ओडिशा में जबरदस्त बारिश हुई। जिसकी वजह से कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई। बारिश की वजह से निचले इलाकों में भी पानी भर गया है। तो वहीं, सड़के भी टूट गई है।