राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार को महर्षि बाल्मीकि एयरपोर्ट पुहुंची। जहां प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट से राष्ट्रपति सीधे हनुमानगढ़ी पहुंची, जहां उन्होंने बजरंगबली का पूजन-अर्चन किया और आरती कर आशीर्वाद लिया।
इस दौरान एयरपोर्ट से लेकर अयोध्या धाम तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जगह-जगह आवागमन रोका गया है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत राष्ट्रपति मुर्मू सबसे पहले हनुमानगढ़ी पहुंचीं और दर्शन- पूजन किया। वह रामलला के दरबार में भी हाजिरी लगाएंगी।
अयोध्या के नवनिर्मित राम मंदिर में यह उनकी पहली यात्रा है, जिसका प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को आयोजित किया गया था। राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, ‘‘अयोध्या प्रवास के दौरान राष्ट्रपति श्री हनुमान गढ़ी मंदिर, प्रभु श्री राम मंदिर और कुबेर टीला में दर्शन व आरती करेंगी। वह सरयू पूजन और आरती भी करेंगी।’’