Breaking News

अमित शाह ने तृणमूल पर साधा निशाना, तुष्टीकरण की राजनीति बंगाल की परंपरा पर चोट

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस सरकार पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा, “तुष्टीकरण की राजनीति से राज्य की परंपरा को आघात पहुंच रहा है।” शाह ने दक्षिणेश्वर काली मंदिर में विशेष पूजा अर्चना करने के बाद कहा कि देवी भवतारिणी से उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के समग्र कल्याण और विकास की प्रार्थना की है।

उन्होंने कहा कि बंगाल स्वामी विवेकानंद, प्रणवानंद, और ऋषि अरबिंदा कई आध्यात्मिक पुरुषों की भूमि है और राज्य के लोगों से मेरी अपील है कि वे संत पुरुषों का स्मरण करें तथा गौरवशाली दिनों को फिर से लाने के लिए उनका अनुसरण करें। गृह मंत्री ने देवी काली की पूजा के साथ अपनी दिनचर्या की शुरूआत की और बाद में उन्होंने कहा कि जब भी उन्हें शहर के अपने दौरे के दौरान समय मिलता है, तो वह दक्षिणेश्वर में देवी भगवतारिणी की पूजा करना पसंद करते हैं।

शाह ने कहा कि बंगाल महापुरुषों की भूमि है और मैं राज्य के लोगों से अपील करता हूँ कि गौरवशाली दिनों को फिर से लाने के लिए उनका अनुसरण करें। बाद में शाह दक्षिण कोलकाता में शास्त्रीय गायक पंडित अजय चक्रवती के आवास एवं संस्थान ‘श्रुतिनंदन’ पहुंचे। संस्थान के छात्रों ने केन्द्रीय गृह मंत्री के समक्ष अपनी कला का प्रदर्शन किया जहां अन्य केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो भी उपस्थित रहे। छात्रों ने शंख बजाकर और ढोल बजाकर शाह का अभिनंदन किया।