Breaking News

अब बाराबंकी में भी होगा लखनऊ के कोरोनॉ संक्रमित मरीजों का इलाज डीएम ने करवाए खास इंतजाम

सैकड़ों वर्षो से बाराबंकी की जनता अपनी जरूरतों के लिए राजधानी लखनऊ पर निर्भर रही खास तौर पर जब बात सेहत की आती है तो लोग लखनऊ के बड़े अस्पतालों की ओर जाते हैं लेकिन कोरोनावायरस की महामारी ने ऐसा संकट पैदा कर दिया है कि लखनऊ के अस्पतालों में अब जगह नहीं बची और लखनऊ के मरीज बाराबंकी के अस्पतालों में भर्ती किए जाएंगे।

दरअसल पिछले एक दशक में बाराबंकी में निजी क्षेत्र में स्वास्थ्य के मामले में अच्छी प्रगति हुई है।
कोरोनॉ वायरस का प्रभाव दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और इसके मरीजों की संख्या में दिन दुगुनी रात चौगुनी जैसी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है जिसे देखते हुए राज्य सरकार द्वारा कोरोनॉ के हल्के लक्षण वाले रोगियों के लिए होम आइसोलेशन का विकल्प तलाश कर उसे प्रभावी किया गया.

 

जिसके सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहे है और जनता द्वारा भी इसमे सहयोग किया जा रहा है इसके बावजूद जनपद लखनऊ में मरीजों को बेड न मिलने की समस्या धीरे धीरे एक बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है।वही राजधानी से सटे बाराबंकी जनपद में जिला प्रशासन द्वारा मरीजों के सुचारू रूप से इलाज किये जाने एवम मरीजों को बेड उपलब्ध कराए जाने के प्रभावी इंतेजाम किये गए है।