महाराष्ट्र के नंदुरबार में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्धव ठाकरे गुट, शरद पवार और कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. साथ ही पीएम मोदी ने शरद पवार को एनडीए में आने का ऑफर भी दे दिया. उन्होंने कहा कि शरद पवार बारामती चुनाव के बाद चिंतित हैं. नकली शिवसेना, एनसीपी ने कांग्रेस में विलय का मन बना लिया है. इसी के साथ उन्होंने कहा कि अगर शरद पवार एकनाथ शिंदे, अजित पवार के साथ एनडीए में शामिल होते हैं तो उनके सारे सपने सच हो जाएंगे. पीएम मोदी के इस बयान के बाद शरद पवार ने भी पलटवार किया है.
वहीं शरद पवार ने कहा कि तीन चरणों के मतदान के बाद ऐसा लगता है मोदी अस्वस्थ हो गए हैं. वो इस तरह के बयान इसी अस्वस्थता के चलते दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोदी केवल एक धर्म का विचार कर रहे हैं. उनके साथ जाना देश हित में नहीं. उन्होंने निशाना साधा कि मोदी के कारण संसदीय लोकतंत्र खतरे में है. प्रधानमंत्री देश का नेतृत्व करे किसी एक धर्म का नहीं. नेहरू-गांधी की हमारी विचारधारा को नकली कहने का अधिकार किसने दिया?
नंदुरबार में पीएम मोदी ने एक बार फिर शिवसेना उद्धव गुट पर निशाना साधा और उसे नकली शिवसेना बताया. उन्होंने कहा कि नकली शिवेसना मुझे दफनाने की कोशिश कर रही है. मैंने बाला साहेब ठाकरे को करीब से देखा है. आज के हालात को देखते हुए बाला साहेब को कितना दुख हो रहा होगा.
प्रधानमंत्री मोदी ने एससी-एसटी-ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूं कि हम वंचितों के अधिकारों के प्रहरी हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों का आरक्षण छीनकर अपने वोट बैंक को देना चाहती है.