कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लोकसभा में कांग्रेस दल में बड़े बदलाव के एलान किए हैं. असम से पार्टी के युवा सांसद गौरव गोगोई को लोकसभा में कांग्रेस का उपनेता बनाया गया है. पश्चिम बंगाल से पार्टी के सांसद अधीर रंजन चौधरी पार्टी के लोकसभा में नेता हैं.
इसके अलावा पंजाब से पार्टी के युवा सांसद रवनीत सिंह बिट्टू को पार्टी का व्हिप बनाया गया है. कांग्रेस सांसद के सुरेश लोकसभा मे पार्टी के चीफ व्हिप हैं जिनके साथ गौरव गोगोई और मणिक्कम टैगोर पार्टी के व्हिप थे और अब गौरव गोगोई की जगह रवनीत सिंह बिट्टू को व्हिप बनाया गया है. कमलनाथ और कैप्टन अमरिन्दर सिंह के लोकसभा से जाने के बाद से लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता का पद खाली था.
गौरतलब है कि लोकसभा में शशि थरूर और मनीष तिवारी पार्टी के सांसद हैं जिन्होंने ने भी हाल में सोनिया गांधी को भेजी गई उस चिट्ठी पर हस्ताक्षर किए थे जिसे लेकर कांग्रेस कार्यसमिति में काफी विवाद हुआ था. नई नियुक्तियों में इन दोनों को जगह नहीं मिली है.