गॉल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन श्रीलंकाई बल्लेबाज धनंजया डिसिल्वा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरी पारी में बेहतरीन शतक जमाया. डिसिल्वा की पारी से मुश्किल में फंसी श्रीलंकाई टीम को राहत मिली और उसने वेस्टइंडीज पर 250 से ज्यादा रनों की बढ़त हासिल करते हुए मैच पर फिर से अपनी पकड़ हासिल की.
दूसरी पारी में श्रीलंका ने सिर्फ 73 रनों पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे और ऐसे में क्रीज पर आए धनंजया डिसिल्वा ने चौथे दिन बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का आठवां शतक जमाया और टीम को 300 रनों के पार पहुंचाया.
डिसिल्वा के लिए ये शतक बेहद खास है. गॉल के मैदान पर 10 दिन पहले ही वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में वह अजीबों-गरीब तरीके से हिट-विकेट आउट हुए थे. उन्होंने गेंद को विकेट में लगने से बचाने की कोशिश में बल्ले से ही स्टंप्स गिरा दिए. इसको लेकर उनका खूब मजाक बना था.
डिसिल्वा का इस साल ये दूसरा शतक है. इससे पहले उन्होंने अप्रैल में बांग्लादेश के खिलाफ पल्लेकल में शतक ठोका था. इस तरह सिर्फ 4 टेस्ट मैच में वह दो शतक जमा चुके हैं. अपने 38 टेस्ट मैचों के करियर में डिसिल्वा 2450 से ज्यादा रन बना चुके हैं, जिसमें 8 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं.
डिसिल्वा ने ओपनर पथुम निसंका के साथ चौथे विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी कर टीम को उबारा. निसंका ने इस टेस्ट मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक जमाया. श्रीलंकाई टीम पहली पारी में वेस्टइंडीज से 49 रन पीछे रह गई थी.