रोड एक्सिडेंट को लेकर आपने कई अजीबोगरीब खबरें पढ़ी और सुनी होगी लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि एक दुपहिया वाहन ने कार के परखच्चे उड़ा दिए हो. अगर नहीं तो ये घटना राजधानी दिल्ली के वसंत विहार इलाके में घटी है. जहां तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी.
ये हादसा हादसा गुरुवार देर रात हुआ, पुलिस ने शुक्रवार को इस घटना की जानकारी दी. जिसके बाद स्कूटी सवार शख्स की मौके पर ही मौत हो गई और पुलिस ने मर्सिडीज कार सवार शख्स को गिरफ्तार कर लिया. दरअसल दिल्ली के वसंत विहार इलाके में बीती रात करीब पौने बारह बजे पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक स्कूटी और मर्सिडीज कार के बीच टक्कर हो गई है. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की तो स्कूटी सवार शख्स की पहचान एंटनी जोसफ के रूप में हुई. वह एक घरेलू नौकर का काम करता था.
गाड़ी के नंबर के आधार पर की गई जांच
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, मर्सडीज कार सवार स्कूटी में टक्कर के बाद से कार छोड़कर फरार हो गया था. पुलिस ने गाड़ी के नंबर के आधार पर जब जांच शुरू की तो पता चला कि ये गाड़ी वसंत विहार इलाके की है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी आर्यन जैन नाम के 19 साल के लड़के को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस की जांच में पता चला कि आर्यन मार्च के महीने में दिल्ली आया था और उसके पिता का नाम सुशील जैन है, जो साकेत मॉल में डायमंड और ज्वैलरी का काम करते हैं. इसके बाद आर्यन का मेडिकल करवाया गया जिससे पता चला कि हादसे के वक्त आर्यन शराब के नशे में नहीं था.
इसके अलावा जांच में ये पता चला कि इस हादसे में अपनी जान गवाने वाले एंटनी जोसफ गोरखपुर के रहने वाले थे, जो डोमेस्टिक हेल्पर का काम करते थे उनकी पत्नी वसंत विहार इलाके में एक अमेरिकन एंबेसी के अधिकारी के यहां कुक का काम करती है और दोनों ही सर्वेंट क्वाटर में रहते थे.