Breaking News

सोने की कीमतों में भारी गिरावट, चांदी भी जबरदस्त टूटी, जानें 23 दिसंबर का भाव

कोरोना काल मे सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है लेकिन अब जब से कोरोना वैक्सीन की जानकारी मिली है। तब से ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट दर्ज की गई है। जिसका सीधा असर भारतीय बाजारों में भी पड़ रहा है। जिस वजह से बुधवार को भी भारतीय बाजार में सोने और चांदी के दाम में तेजी से गिरावट आई है। 23 दिसंबर यानी की आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में सोने और चांदी कीमतें गिरावट के साथ दर्ज की गई। बुधवार को सोने की कीमतों में लगभग 34 रुपये की गिरावट आई। वहीं, चांदी में 143 रुपये की गिरावट दर्ज की गई।

MCX पर सोने और चांदी का दाम
MCX पर बुधवार को सोने के दाम 34 रुपये की गिरावट के साथ 50047.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए। इसी तरह चांदी में भी 143 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। जिसका बाद बुधवार को चांदी 66728.00 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी। सोने और चांदी की कीमतों में लगातार बदलाव की वजह से शेयर बाजार में भी उछाल आ गया है। इन दिनों शेयर बाजार ऊंचाइयों पर है। एक्सिस सिक्योरिटीज का मानना है कि आने वाले वक्त में भी सोने पर दबाव बना रहेगा, जिसकी वजह से उसकी कीमतें बहुत अधिक बढ़ने की संभावना नहीं है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में उछाल
वहीं दूसरी तरफ बुधवार को अंतराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई। स्पॉट गोल्ड में 0.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। जिसके बाद सोने 1863.83 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया था। इसी तरह यूएस गोल्ड फ्यूचर 0.1 फीसदी गिरकर 1868.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड ईटीएफ एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग में भी गिरावट दर्ज की गई। बुधवार को यहां पर 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 1167.53 टन पर पहुंच गई। इस बीच सिल्वर एक फीसदी ऊपर बढ़ कर 25.83 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।