Wednesday , November 27 2024
Breaking News

सीएम योगी बोले-पहले राम भक्तों पर गोलियां चलती थीं अब होगी फूलों की बरसात..कोई नहीं भूल सकता 31 साल पहले का मंजर

छोटी दीपावली के मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या (CM Yogi Ayodhya Visit) पहुंचे हैं. दरअसल अयोध्या में आज भव्य दीपोत्सव का आयोजन होना है. आज शाम सरयू घाट आज 9 लाख दीयों से जगमगाएगा. सीएम योगी ने अयोध्या पहुंचकर आज दीपोत्सव कार्यक्रम (Deepotsav Samaroh) का निरीक्षण किया. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में दिवाली समारोह में भगवान राम, लक्ष्मण और सीता का किरदार निभाने वाले कलाकालों को माला पहनाई. दीपोत्सव समारोह के निरीक्षण के दौरान सीएम योगी के साथ केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी भी मौजूद रहे. दोनों ने अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव समारोह से पहले निरीक्षण किया.

अयोध्या में 5वें दीपोत्सव की शुरुआत हो चुकी है. आज सुबह श्रीराम के अयोध्या आगमन को प्रतीकात्मक रूप में दिखाया गया.  इस दौरान अयोध्या में भव्य शोभा यात्रा निकली गई. रामायण कार्निवल थीम पर 11 रथों वाली झांकी निकाली गई. भगवान राम माता सीता और लक्ष्मण के साथ पुष्पक विमान से अयोध्या पहुंचे. उन्हें हेलीपैड से रामकथा पार्क तक रथ से लाया गया. इस दौरान भगवान राम का राज्याभिषेक सीएम योगी ने किया. आज शाम को दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान पूरा सरयू घाट रोशनी से जगमगाएगा.राम की पैड़ी से जुड़े 32 घाट पर करीब 9.51 लाख दीप जलेंगे. इस दीयों को घाट पर बिछाने का काम पूरा हो चुका है.