सीएम योगी आदित्यनाथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलने नई दिल्ली उनके आवास पर पहुंचे। माना जा रहा है दोनों की मुलाकात के दौरान उनके बीच यूपी के हालात पर चर्चा हुई। न्यायिक सुधार को लेकर नई दिल्ली विज्ञान भवन में आयोजित मुख्यमंत्रियों और मुख्य न्यायाधीशों के संयुक्त सम्मेलन में भाग लेने के लिए सीएम दिल्ली गए।
माना जा रहा है कि दोनों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई है। इस दौरान योगी अपनी सरकार के पहले 30 दिनों में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णयों की जानकारी गृह मंत्री को दे सकते हैं। वहीं इसके अलावा सरकार द्वारा यूपी के अगले पांच सालों के तैयार रोड़ मैप को लेकर भी दोनों के बीच चर्चा हो सकती है।
इसके अलावा राज्य में बीजेपी को नए प्रदेश अध्यक्ष की तलाश है। वर्तमान में यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह अब राज्य सरकार में मंत्री बन चुके हैं। जिसके बाद बीजेपी के एक व्यक्ति एक पद की रणनीति के अनुसार अब राज्य में पार्टी को नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का एलान करना है।