सहारनपुर : किसान के बेटे ने टीईएस मेें राष्ट्रीय स्तर पर पाई पहली रैंक
May 9, 2024
रिपोर्ट- गौरव सिंघल, विशेष संवाददाता, दैनिक संवाद, सहारनपुर मंडल,उप्र:।।
सहारनपुर (दैनिक संवाद न्यूज)। गांव मुशकीपुर के किसान रामधन शर्मा के बेटे नीरज शर्मा ने सेना की टेक्निकल एंट्री स्कीम परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर पहली रैंक प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया है। इसके अलावा नीरज ने एनडीए में भी 372 वीं रैंक प्राप्त की है। यानी नीरज शर्मा के पास सेना में लेफ्टिनेंट बनने के एक साथ दो मौके हैं। नीरज की 12 वीं तक की पढ़ाई सती स्मारक इंटर कॉलेज लुकादड़ी से हुई। वह इंजीनियर बनना चाहते थे, जिसके लिए उन्होंने 2023 में जेईई दिया। जेईई में मिली रैंक और 12वीं के परिणाम के आधार पर नीरज ने सेना की टेक्निकल एंट्री स्कीम परीक्षा के लिए आवेदन किया।
इसके बाद उनको टेक्निकल एंट्री स्कीम परीक्षा के लिए बुलावा आया। नीरज की परीक्षा 31 जनवरी 2024 को भोपाल में हुई। जिसका परिणाम हाल ही में जारी हुआ है। खास बात यह है कि नीरज ने राष्ट्रीय स्तर पर पहली रैंक प्राप्त की है। नीरज ने बताया कि टेक्निकल एंट्री स्कीम परीक्षा पास करने वालों की तीन साल की इंजीनियरिंग सेना के द्वारा कॉलेज ऑफ मिलिट्री इंजीनियरिंग पुणे में होगी, जबकि चौथे साल की पढ़ाई आईएमए देहरादून में होगी। चौथे साल से वेतन मिलना शुरू हो जाता है और पहला पद लेफ्टिनेंट का मिलता है। इसके अलावा उसने एनडीए की परीक्षा में भी 372 वीं रैंक प्राप्त की है। इसमें भी उन्हें लेफ्टिनेंट मिलेगा। जून के अंत या जुलाई के पहले सप्ताह में दोनों के लिए कॉल आने की संभावना है, लेकिन वह एनडीए चुनेंगे। नीरज के पिता रामधन शर्मा किसान हैं, जबकि मां पूनम शर्मा गृहिणी हैं। बड़े भाई अमित शर्मा पहले से सेना में हैं, जो इन दिनों जोधपुर में तैनात हैं। दूसरे नंबर के भाई विनय शर्मा अधिवक्ता हैं। नीरज घर में सबसे छोटे हैं।