जम्मू-कश्मीर के शोपियां से बड़ी खबर सामने आई है। यहां आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर बैंक की कैश वैन से 60 लाख रुपए लूट लिए। उक्त वैन वैन गुरुवार सुबह पैसे लेकर निकली थी। कैश वैन अभी जम्मू कश्मीर बैंक के पास ही थी कि पहले से घात लगाए बैठे आतंकियों ने फायरिंग कर कैश वैन को लूट लिया और वैन लेकर फरार हो गए। वैन में 60 लाख रुपए थे। वैसे रकम में फेरबदल संभव है क्योंकि कुछ रिपोट्र्स में बताया जाता है कि वैन में 80 लाख रुपए थे। सूत्रों ने कहा, लुटेरों का पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान लांच किया गया है।
उधर, बडगाम में एक लापता पुलिसकर्मी का शव वीरवार को पेड़ से लटका मिला। उसके दोनों हाथ भी बंधे हुए थे। पुलिस ने हत्या व अगवा का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस में आईआरपी की 21वीं वाहिनी का एक कांस्टेबल मोहम्मद अशरफ बुधवार की रात को अचानक गायब हो गया था। वह बडगाम जिले के अरचंद्रहामा, मागाम का रहने वाला था। बीते कुछ समय से उत्तरी कश्मीर के परिहासपोरा पट्टन में तैनात था।