Breaking News

वोट तो देगी नहीं जनता लेकिन जीतेगी बीजेपी- यूपी चुनाव पर बोले राकेश टिकैत, ‘जैसे जिला पंचायत में हुआ, वैसा ही होगा’

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत आगामी उत्तर प्रदेश चुनावों को लेकर जनता से अपील करते आए हैं कि लोग भारतीय जनता पार्टी को वोट न करें। अब उन्होंने कहा है कि जनता वोट बीजेपी को नहीं करेगी लेकिन फिर भी बीजेपी की ही जीत होगी। उनका कहना है कि बीजेपी निष्पक्ष चुनाव नहीं होने देगी।

एबीपी से बातचीत में राकेश टिकैत ने कहा, ‘वोट तो देगी नहीं जनता इनको (बीजेपी को) लेकिन जीतेंगे यही। आप देख लो कि बगैर वोट के चुनाव होगा। यही तो गणित है उनके पास। भाई वोट जनता तो देगी नहीं लेकिन जैसे जिला पंचायत में हुआ ऐसे ही इसमें होगा। जो विधायक परचा भरेगा उसके…जो समर्थक होंगे उनके कागजों में कमी निकाल देंगे। उनके पर्चे में कमी करवा देंगे। उनको नामांकन दाखिल नहीं करने देंगे, यही होगा।’

राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार गुंडागर्दी से चुनाव जीतेगी। राकेश टिकैत ने किसान आंदोलन को लेकर कहा, ‘संयुक्त मोर्चा तय कर ले तो दिल्ली जाएंगे। संसद में गल्ला मंडी लगेगी। सुप्रीम कोर्ट भी नज़दीक है और संसद भी। यहां की मंडी धीरे धीरे बंद हो गई तो उम्मीद है कि दिल्ली में दाम अच्छे मिल जाएंगे।’उन्होंने यह भी कहा कि एक साल होने के बाद भी किसान आंदोलन जारी रहेगा। वो बोले, ’26 नवंबर तक का सरकार को समय दिया है नहीं तो हम भी अपने टेंट की रिपेयरिंग का काम कराएंगे। 6 महीने की और तैयारी करेंगे। वापस जाकर क्या करेंगे?’