Wednesday , September 11 2024
Breaking News

वर्ल्ड कप में ओपनिंग सेरेमनी नहीं, होगा स्पेशल प्रोग्राम; सभी 10 टीमों के कप्तान करेंगे ये काम

वर्ल्ड कप 2023 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. बस कुछ घंटे का इंतजार और फिर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम से शुरू हो जाएगा गेंद और बल्ले की तकरार का खेल. किस टीम में कितना दम है, इसकी पोल लगेगी खुलने. लेकिन ऐसा होने के पहले अहमदाबाद में कुछ और हो रहा है. वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला अहमदाबाद में सिर्फ दो टीमों के बीच है लेकिन वहां पर सभी 10 टीमों के कप्तान पहुंच चुके हैं. सवाल है इसके पीछे का प्लान क्या है?

 

दरअसल, सभी टीमों के कप्तानों के वर्ल्ड कप के पहले मैच से पहले अहमदाबाद पहुंचने की वजह कैप्टंस मीट है. दरअसल, ये आईसीसी की परंपरा रही है. आगाज से पहले वर्ल्ड कप में खेलने वाले सभी टीमों के कप्तानों क एक मुलाकात होती है. उसी परंपरा को वर्ल्ड कप 2023 में भी कायम रखा गया है.

अहमदाबाद में सभी 10 टीमों के कप्तान
अहमदाबाद में होने वाली बैठक के लिए सभी टीमों के कप्तान वहां पहुंच चुके हैं. रोहित शर्मा ने सीधा तिरुवनंतपुरम से वहां का रुख किया है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को स्पेशल फ्लाइट से हैदराबाद से अहमदाबाद लाया गया. बैठक के लिए अहमदाबाद पहुंचे रोहित शर्मा और बाबर आजम जब पहली बार मिले तो दोनों ने एक दूसरे को गले लगा लिया.

ओपनिंग सेरेमनी नहीं होगा ये स्पेशल प्रोग्राम
बता दें कि इससे पहले इस बात को लेकर कई तरह के बयान सामने आ रहे थे कि वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी नहीं हो रही. लेकिन, दरअसल, वर्ल्ड कप में ओपनिंग सेरेमनी होती ही नहीं. उसकी जगह पर कैप्टंस मीट होता है, जिसमें एक स्पेशल प्रोग्राम रखा जाता है. जैसा कि आज अहमदाबाद में हो रहा है, जिसमें भाग लेने के लिए सभी 10 टीमों के कप्तान वहां पहुंचे हैं.

भारत अक्टूबर को खेलेगा पहला मैच
बता दें कि वर्ल्ड कप तो 5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. लेकिन इसमें भारत अपने अभियान का आगज 8 अक्टूबर से करेगा. उसका पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से होगा जो चेन्नई में खेला जाएगा. पाकिस्तान की टीम 7 अक्टूबर को पहला मैच खेलेगी.