Breaking News

रूस से जारी जंग के बीच यूक्रेन का बड़ा दावा- अब तक मार गिराए 5700 रूसी सैनिक, 22 मिसाइल लॉन्‍चर और 5 एयर डिफेंस सिस्‍टम तबाह

रूस के साथ चल रहे युद्ध को लेकर यूक्रेन  ने बड़ा दावा किया है. यूक्रेन ने कहा है कि उसने अब तक रूस के 5700 सैनिकों को मार गिराया है. इतना ही नहीं, यूक्रेन ने यह भी दावा किया उसने रूसके 22 मिसाइल लॉन्‍चर और 5 एयर डिफेंस सिस्‍टम को तबाह कर दिया है. इसके अलावा यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने 200 रूसी सैनिकों को बंधक बनाया है. यूक्रेन ने कहा है कि उसने रूस के 29 जेट और 29 हेलिकॉप्‍टर मार गिराए हैं. हालांकि रूस ने यूक्रेन के दावे को झूठा बताया है. वहीं, क्लस्टर और वैक्यूम बम के इस्तेमाल पर रूस ने कहा है कि उसने क्लस्टर और वैक्यूम बम का इस्तेमाल नहीं है.

वहीं यूक्रेन की राजधानी कीव में यूक्रेनी सेना ने एक रूसी हेलिकॉप्टर को मार गिराया है. यूक्रेन की फायरिंग से 3 रूसी हेलिकॉप्टर में आग लग गई है. बता दें कि खारकीव राजधानी कीव के बाद यूक्रेन का दूसरा सबसे बड़ा शहर है. खारकीव रूस की सीमा से सिर्फ 25 मील (40 किलोमीटर) दूर है. बताया जा रहा है कि रूस के टारगेट पर कीव और खारकीव है. दोनों शहरों में रूस ने अब तक कई हमले किए हैं.

खारकीव में फिर से भीषण गोलाबारी

रूस ने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में भीषण गोलाबारी की है. यूक्रेन के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी. खारकीव क्षेत्रीय प्रशासन के प्रमुख ओलेह सिनेहुबोव ने कहा कि रूस ने खारकीव के बीचों-बीच आवासीय इमारतों के साथ एक प्रशासनिक इमारत पर मंगलवार को गोलाबारी की गई. हालांकि, सिनेहुबोव ने यह नहीं बताया कि इस गोलाबारी में कितने लोग हताहत हुए हैं. इससे पहले उन्होंने बताया कि सोमवार को खारकीव में हुई गोलाबारी में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य लोग घायल हुए थे. बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का छठा दिन है. दोनों देशों के के बीच युद्ध खत्म करने के लिए पहले दौर की बैठक हो गई है. लेकिन बावजूद इसके यूक्रेन के शहरों पर रूसी सैनिकों के हमले जारी हैं.

कोई भी हार मानने को नहीं तैयार

रूस और यूक्रेन दोनों देशों में से कोई भी हार मानने के ल‍िए तैयार नहीं है. रूस की तरफ से यूक्रेन पर ताबड़तोड़ हमले किए जा रहे हैं, जबक‍ि यूक्रेन के सैन‍िक भी अपने देश की रक्षा के लिए रूसी सैना का डटकर सामना कर रहे हैं. दोनों लगातार एक दूसरे को नुकसान पहुंचाने का दावा कर रहे हैं.

यूक्रेन को 70 फाइटर जेट देगा यूरोपीय संघ

एक तरफ यूक्रेन में भीषण हमले हो रहे हैं और दूसरी तरफ यूक्रेन को अंतर्राष्ट्रीय मदद पहुंचाने की कोशिश भी की जा रही है. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, यूरोपीय यूनियन ने यूक्रेन को 70 फाइटर जेट भेजने का फैसला लिया है. जिसमें बुल्गारिया की तरफ से 19 मिग-29 और 14 एसयू-25 देगा, जबकि पोलैंड की तरफ से 28 मिग-29 और स्लोवाकिया 12 मिग-29 देगा.