भारत में लड़ाकू राफेल विमान क्या आए कि पाकिस्तान की रातों की नींद गायब है. पूरा देश दहशत में है. उसे भारत के हमले का डर सता रहा है. इस बात को लेकर पाकिस्तान सरकार के कई मंत्री और प्रधानमंत्री इमरान खान बयान भी दे चुके हैं. इमरान खान तो दुनिया से गुहार भी लगा चुके हैं कि भारत, पाकिस्तान पर आक्रमण करे, उससे पहले दूसरे देश इस मसले पर दखल दें. दरअसल, पाकिस्तान में ये खौफ तबसे पनपा जबसे भारत में लड़ाकू विमान राफेल आए हैं.
पाकिस्तानी सरकार की परेशानी ये है कि अब भारत उनकी हर हरकत का जवाब दे रहा है. उसने पुलवामा हमला करवाया तो भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर बालाकोट में आतंकियों और उनके शिविरों को तबाह कर दिया. अब जब सीमा पर पाकिस्तानी सैनिक हिमाकत दिखाते हैं तो उन्हें मुंहतोड़ जवाब मिल रहा है. ऐसे में पाकिस्तान की हर गलती पर उसे करारा जवाब मिल रहा है.
अब सवाल ये उठता है कि पाकिस्तान जब इतना डर रहा है तो सुधर क्यों नहीं जाता. तो बता दें कि पाकिस्तान कुत्ते की दुम की तरह जो कभी भी सीधी नहीं हो सकती. अब ऐसे में वो गलती तो करेगा ही और भारत भी उसे ईंट का जवाब पत्थर से देगा. ऐसे में उसका खौफजदा होना स्वाभाविक है. अब खबर आई है कि पाकिस्तान की सीमा पर भारतीय राफेल फाइटर जेट ने मिसाइलें दागी हैं. बताया जा रहा है कि ऐसे में पाकिस्तान की पतलून गीली हो चुकी है. पाकिस्तान में इससे हड़कंप मचा हुआ है.
भारत-पाकिस्तान सीमा के पास राफेल विमानों की गरज सुनाई दी. इस फाइटर जेट ने टारगेट पर मिसाइलें भी दागी हैं. हालांकि ये मिसाइलें डमी थीं. इनके साथ भारतीय सुखोई-30 और मिराज 2000 लड़ाकू विमानों ने भी अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया. ये नजारा था भारत और फ्रांस की वायुसेनाओं के बीच संयुक्त वायुसेना अभ्यास का. इस दौरान चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने भी लड़ाकू विमानों में उड़ान भरी. कहा जा रहा है कि इसे लेकर पाकिस्तान में खलबली मची हुई है.
बता दें कि राजस्थान के जोधपुर में इस समय पांच दिवसीय भारत और फ्रांस की वायुसेना का संयुक्त युद्धाभ्यास चल रहा है. इस युद्धाभ्यास का नाम ‘एक्सरसाइज डेजर्ट नाइट 21 दिया गया है. इस युद्धाभ्यास के दौरान भारतीय और फ्रांसीसी सैनिकों का हौसला बढ़ाने के लिए जनरल बिपिन रावत भी मौजूद थे.
इस युद्धाभ्यास से सीमा पार तक हलचल है. क्योंकि भारतीय लड़ाकू विमान जब एक साथ उड़ते हैं और आसमान में अपने युद्ध कौशल का प्रदर्शन करते हैं, तब दुश्मनों के छक्के छूट जाते हैं. रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि राफेल और सुखोई-30 लड़ाकू विमान भारतीय आकाश की सुरक्षा के लिए सबसे खतरनाक फाइटर जेट्स है.