सूर्य और चंद्र ऐसे देवता हैं जो हमें ग्रह के रूप में दिखाई देते हैं। सूर्यदेव सभी ग्रहों में प्रमुख माने गए हैं। सूर्य की प्रसन्नता के लिए रविवार का व्रत किया जाता है। यह व्रत उच्च पद और प्रतिष्ठा दिलाता है। नेत्र और चर्म रोग से मुक्ति प्रदान करता है। भगवान सूर्य का वर्ण लाल है। उनका आसन कमल है। वाहन 7 घोड़ों वाला रथ है। ऐसे में रविवार को किए गए ये उपाय आपको जीवन में सफलता और शुभ फल देते हैं।
– सुबह पवित्र स्नान करें।
– सूर्य को जल अर्पित करें।
– सूर्य मंत्र ( ॐ घृणि सूर्याय नम:) के साथ पूजा-अर्चना करें ।
– रविवार की कथा सुनें।
– गेहूं, लाल वस्त्र, गुड़, तांबा, सोना, माणिक्य, लाल चंदन आदि का दान करें।
– सूर्योदय के समय दान ज्यादा शुभ होता ।
– शाम को एक समय भोजन करें।
– भोजन में नमक का प्रयोग नहीं करें।
– तला हुआ भोजन नहीं करें।
– हरिवंश पुराण सुनें।
– ज्योतिष की सलाह लेकर माणिक्य धारण करें।