बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2020) चरम पर है, और राजनीतिक पार्टियां भी चुनावी मैदान में अपना दांव खेलने उतर पड़ी हैं. हर दल इस चुनाव को जीतने में अपनी जी-जान लगाता हुआ दिखाई दे रहा है. यही नहीं पार्टियां एक-दूसरे दलों पर करारा हमला करने से भी नहीं चूक रही हैं. लेकिन इसी बीच कुछ दिग्गज नेता की आपसी जुबानी जंग काफी तेज हो गई है. दरअसल बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) ने जमुई विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) पर जोरदार जुबानी हमला बोला था. जिसका पलटवार अब ओवैसी ने भी किया है.
दरअसल हाल ही में योगी (Yogi) ने ओवैसी पर शब्दों का बाण छोड़ते हुए कहा था कि, वो और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पाकिस्तान की तारीफे करते हैं. जिसके जवाब में अब ओवैसी (Owaisi) ने पलटवार करते हुए कहा है कि, ‘मैं योगी आदित्यनाथ को इस बात के लिए चैलेंज करता हूं कि, वो 24 घंटे के अंदर अपने सच्चे योगी होने का सबूत दें. लेकिन ये सब उनका फ्रस्टेशन साफ दिखाता है. क्या उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि, मैं पाकिस्तान गया था और मैंने वहां पर भारतीय लोकतंत्र के बारे में जिक्र किया था?’
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन दिनों बीजेपी बिहार की जनता को अपने पक्ष में करने के लिए एक भी मौका हाथ से नहीं जाने दे रही है. इसी बीच जब योगी आदित्यनाथ जमुई बीजेपी की उम्मीदवार श्रेयसी सिंह के लिए रखी गई एक चुनावी रैली में पहुंचे तो, उन्होंने वहां की जनता को संबोधित करते हुए ये बयान दिया था कि, ‘इस समय राहुल और ओवैसी पाकिस्तान की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं, ऐसे में क्या आप इन दोनों से देश से जुड़े हितों की कल्पना करते हैं? क्या वाकई ऐसे लोग देश का भला करेंगे? देश के दुश्मन, जो भारत में आकर आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा हो, जो उसके भलाई के बारे में बात कर रहा हो, आप उससे क्या उम्मीद सकते हैं?’