रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग रुकने का नाम नहीं ले रही है. बुधवार को जंग का 21वां दिन रहा. रूस ने बीते दिन मारियुपोल में एक ड्रामा थिएटर और स्वीमिंग पूल पर हवाई बमबारी की. जानकारी के मुताबिक इन दोनों जगहों पर करीब 1 हजार से ज्यादा लोग शरण लिए हुए थे जिसमें 80 फीसदी बच्चें और महिलाएं थीं. मारियुपोल के सिटी काउंसिल ने बताया कि, रूस के हमलों से दोनों जगह पूरी तरह ध्वस्थ हो चुकी हैं वहीं अभी मरने वालों के आंकड़े की जानकारी नहीं है. माना जा रहा है कि काफी बड़ी संख्या में औरतों और बच्चों की मौत इस हमले में हुई है. वहीं, रूसी रक्षा मंत्रालय ने इस हमले से इनकार करते हुए यूक्रेन समर्थक मिलिशिया अजोव बटालियन पर आरोप लगा दिया.
वहीं, न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पहली बार पुतिन को वॉर क्रिमिनल बतया है. बीते दिन, बाइडेन ने अपने 8 मिनट के संबोधन में यूक्रेन को रूसी हमले से निपटने के लिए 80 करोड़ डॉलर की सैन्य मदद देने की घोषणा की है. बता दें, रूस यूक्रेन पर अपने हमले लगातार तेज करता जा रहा है. वहीं यूक्रेन हार मानने को तैयार नहीं है. इस बीच, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि ऑपरेशन सफलतापूर्वक और योजना के तहत चल रहा है. हमारे पास यूक्रेन के खिलाफ विशेष सैन्य ऑपरेशन चलाने के अलावा कोई विकल्प नहीं था. हम यूक्रेन को रूस के खिलाफ आक्रामक कार्रवाई के लिए एक स्प्रिंगबोर्ड के रूप में काम करने की इजाजत नहीं देंगे.”
पुतिन ने कहा कि यूक्रेन पर कब्जा करने का हमारा कोई इरादा नहीं है. उन्होंने ने कहा कि रूस के खिलाफ पश्चिम के प्रतिबंध नाकाम रहे हैं. वहीं, यूक्रेन पर हमले करने के बाद अमेरिका, ब्रिटेन सहित कई देशों ने रूस पर कई तरह की पाबंदियां लगाई हैं. इस बीच, आज रूसी राष्ट्रपति ने कर्मचारियों के वेतन, पेंशन बढ़ाने के वादे किए. जेलेंस्कि कहते हैं जब तक हम विजयी नहीं हो जाते, तब तक हथियार फेंकने की हमारी कोई योजना नहीं है. हम घर पर हैं, हम अपनी जमीन, अपने घरों, अपने परिवारों की, यूक्रेन की रक्षा कर रहे हैं. यूक्रेन के शहरों पर 22वें दिन भी रूस की बमबारी जारी है.