बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए हो गए है। कुछ दिन पहले ही बाबुल सुप्रियो ने भाजपा को छोड़ा था। टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी और डेरेक ओ ब्रायन की मौजूदी में उन्होंने तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। बाबुल सुप्रियो के पार्टी में शामिल होने पर टीएमसी की तरफ से बयान जारी कर बताया गया है कि, टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी और राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन की मौजूदगी में पूर्व केंद्रीय मंत्री और मौजूदा सांसद बाबुल सुप्रियो टीएमसी में शामिल हो गए हैं
हम इस मौके पर हम उनका पार्टी में स्वागत करते हैं।
लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) होने में अभी काफी वक्त है लेकिन विपक्ष अभी से मोदी सरकार (Modi Govt) के विकल्प की कवायद में जुटा है और इसके लिए अक्सर इन दलों में एकता की बातें सामने आती रहती हैं, ऐसे ही एक दावे की उस वक्त हवा निकलती दिखी जब तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को विपक्ष का चेहरा मानने से इन्कार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के खिलाफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) चेहरा हैं। टीएमसी ने कहा कि पीएम मोदी का वैकल्पिक चेहरा बनने में राहुल गांधी विफल रहे हैं, इसलिए ममता को ही विपक्ष का नेतृत्व करना चाहिए। हालांकि पश्चिम बंगाल में कांग्रेस ने तृणमूल कांग्रेस के दावे को ज्यादा महत्व देने से इनकार करते हुए कहा कि यह अनुमान लगाना जल्दबाजी होगी कि मोदी का वैकल्पिक चेहरा कौन बनेगा।