सोने और चांदी के दामों में कई दिनों से उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। आज यानी गुरुवार 17 जून को सुबह 24 कैरट सोने (Gold) का दाम 47611 रुपये प्रति 10 ग्राम है। इसके एक दिन पहले यानी बुधवार की शाम को कैरेट सोने के दाम 48397 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वहीं आज चांदी (silver) के रेट स्थिर रहा। आज भी चांदी 70079 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बिकी।
हॉलमार्किंग अनिवार्य
गौरतलब है कि केंद्र सरकार (central government) ने बीते 15 जून से सोने के आभूषणों पर हॉलमार्किंग अनिवार्य कर दी है। केंद्र सरकार की इस अनिवार्यता के बाद अब कोई भी ज्वेलर्स बिना हॉलमार्किंग के सोने (Gold) के जेवर नहीं बेच सकेगा। केंद्र का यह नियम अभी देश के सिर्फ 256 ज़िलों में ही लागू किया गया है। इन 256 जिलों में सोने की जांच के लिए सेंटर स्थापित किया गया हैं। सरकार का प्रयास है कि इसे जल्द से जल्द देश भर में लागू कर दिया जाए। हालांकि, कुछ किस्म के सोने के आभूषणों और वस्तुओं को अभी इस नियम से बाहर रखा गया है। ऐसे ज्वेलर्स जिनका टर्नओवर 40 लाख रुपए से कम है उन्हें भी इस नियम से छूट दी गई है।
गौरतलब है कि देश में कोरोना महामारी के दौरान सोने-चांदी के दामों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई थी और सोना 57 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के आंकड़े को पार कर गया था लेकिन अब कोरोना के टीके को लेकर आ रही सकारात्मक खबरों से सोने के इसके बावजूद गिरावट दर्ज की जा रही है। गौरतलब है कि इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएन (IBJA ) द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दी गयी कीमत में जीएसटी (GST) को शामिल नहीं किया गया है। ऐसे से हो सकता है आपके शहर के सोने की कीमत IBJA में दिए गए रेट से १०००-५०० से अधिक हो। अगर आप भी सोना (Gold) खरीद रहे हैं तो ज्वैलर्स को आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं।