पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी वसीम अकरम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान बाबर आजम की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि 21 वीं सदी इस 27 साल के बल्लेबाज की है। वसीम अकरम ने अपने कराची किंग्स के साथ बिताए समय को याद किया, जब बाबर आजम साल 2017 में टीम में जुड़े थे। वसीम अकरम को एक साल पहले पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) फ्रेंचाइजी के अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया था। अकरम ने बाबर की कार्यशैली, बल्लेबाजी के साथ निरंतरता और अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए लगातार लक्ष्य साधने की सराहना की।
अकरम ने स्पोर्ट 360 को बताया, ‘वह उचित रैंक के माध्यम से आए थे। मैंने उनके साथ कराची किंग्स में भी पिछले तीन सालों से काम किया ह मुझे उनकी कार्यशैली पसंद है। वह फोक्सड हैं और और वह अपने प्रदर्शन से कभी संतुष्ट नहीं होते और ये एक अच्छे लीडर की निशानी है। मुझे मैं उसी समय पता चला गया था कि यह लड़का अपनी कार्य नीति और प्रतिभा की बदौलत निश्चित रूप से लगातार बढ़िया प्रदर्शन करेगा।’ दिग्गज क्रिकेटर ने आगे ये बात स्वीकार कि बाबर इंटरनेशनल क्रिकेट के फैब फोर में है। उन्होंने उन्हें विराट कोहली, डेविड वॉर्नर और जो रूट के साथ चुना।
उन्होंने कहा,’ वो अब फैब फोर का हिस्सा हैं। विराट कोहली, डेविड वॉर्नर. जो रूट और बाबर अब टॉप में हैं। कोहली बाबर के साथ हैं। अगर आप पाकिस्तान की बल्लेबाजी के बारे में बात करते हैं, तो आप जहीर अब्बास, जावेद मियांदाद, सलीम मलिक, इंजमाम-उल-हक, यूनिस खान, मोहम्मद यूसुफ से शुरू करते हैं और फिर अब बाबर आजम हैं। 21वीं सदी बाबर की है और उसमें बहुत कुछ बाकी है।’ बाबर आजम एकमात्र बल्लेबाज हैं, जो इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेटों में आईसीसी की रैकिंग में टॉप 10 में शामिल हैं।