Breaking News

नई ऊंचाई पर शेयर बाजार, इतिहास में पहली बार सेंसेक्स 50 हजार के पार, निवेशकों के अच्छे दिन

शेयर बाजार में गुरुवार को ऐतिहासिक उछाल देखने को मिली है. पहली बार भारतीय सेंसेक्स ने 50 हजार का आंकड़ा पार किया है. गुरुवार को जब शेयर बाजार खुला तो सेंसेक्स 50 हजार और निफ्टी 14730 प्वाइंट के साथ खुला. निवेशकों के लिए ये मौका शानदार है.


सुबह 9 बजकर 24 मिनट पर बाजार का हाल सुबह 9 बजकर 24 मिनट पर सेंसेक्स 266.96 अंकों के उछाल के साथ यानी 0.54 फीसदी ऊपर 50,059.08 का लेवल देखा जा रहा है और इसके साथ ही एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 79.10 अंक यानी 0.54 फीसदी की जबरदस्त तेजी के साथ 14,723.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

बैंकिंग शेयरों में शानदार उछाल से मिला सपोर्ट बैंकिंग शेयरों में शानदार उछाल से शेयर बाजार को भारी सपोर्ट मिला है और इसके जरिए बैंक निफ्टी में भी 32,700 का स्तर पार हो गया है. कारोबार खुलने के शुरुआती 15 मिनट में ही बैंक निफ्टी 158.95 अंक यानी 0.49 फीसदी की बड़ी तेजी के साथ 32,702.65 पर कारोबार कर रहा है.