यदि बहुत प्रयास करने के बाद भी आपकी आर्थिक दिक्कतें दूर नहीं हो रही हैं और आपको हर कदम पर किसी न किसी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो इसके पीछे आपके प्रयास में किसी कमी की बजाय घर से जुड़े वास्तु दोष जिम्मेदार हो सकते हैं. धन से जुड़े वास्तु दोष के कारण इंसान गरीबी के दलदल में फंसता ही चला जाता है और उसके पास लाख चाहने के बावजूद पैसा नहीं टिकता है. यदि आप भी पैसों की किल्लत से कुछ ऐसे परेशान चल रहे हैं तो आपको उन वास्तु दोषों पर एक बार जरूर नजर दौड़ाना चाहिए, जिनका संबंध आपके धन से है. आइए धन से जुड़े वास्तु दोष और उनके उपाय के बारे में विस्तार से जानते हैं.
- यदि बहुत प्रयास करने के बाद भी कारोबार में आपको मंदी का सामना करना पड़ रहा हो तो आप अपने व्यावसायिक स्थल की दक्षिणी दीवार के मुंडेर पर ईंटों की चिनाई कराकर उसे ऊंचा कर दें. इस उपाय को करने पर आपको शीघ्र मनचाहा लाभ मिलना प्रारंभ हो जाएगा.
- वास्तु के अनुसार आप जिस आलमारी या तिजोरी में रुपये-पैसे और कीमती समान रखते हों, उससे सटाकर झाड़ू या फिर उसके आस-पास गंदगी नहीं रखना चाहिए, अन्यथा उससे उत्पन्न होने वाला वास्तु दोष धन की हानि करवाता है।
- वास्तु के अनुसार यदि आप और आपका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है तो उसे दूर करने के लिए अपने घर के ईशान कोण यानि उत्तर-पूर्व दिशा में किसी पात्र में साबुत नमक भरकर रखना चाहिए. आर्थिक दिक्कत दूर करने का यह अत्यंत ही प्रभावी उपाय है और इसका असर बना रहे, इसके लिए आप साबुत नमक को समय-समय पर अवश्य बदलते रहें.
- वास्तु के अनुसार यदि आपके घर के बाथरुम और टॉयलेट के दरवाजे अक्सर खुले रहते हैं तो आपको धन संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. आर्थिक दिक्कत से बचने के लिए बाथरुम और टॉयलेट हमेशा बंद रखें.
- यदि आपकी दुकान या घर की चाबी को बहुत संभाल कर रखने के बावजूद उसमे जंग लग जाता तो, ये आपके जीवन में आने वाली आर्थिक तंगी का संकेत है. ऐसे में आपको अपनी किस्मत से जुड़ी इस चाभी का विशेष रूप से ख्याल रखना चाहिए और उसे हाथ से गिरने से बचाना चाहिए.
- यदि आप पैसों की किल्लत से जूझ रहे हैं तो अपनी इस परेशानी को दूर करने के लिए अशोक के पेड़ की जड़ का एक छोटा सा टुकड़ा घर लेकर आएं और इसे अपने पूजा घर में रखकर प्रतिदिन श्रद्धा एवं विश्वास के साथ पूजा करें. मान्यता है कि इस उपाय को करने पर आर्थिक समस्याएं शीघ्र ही दूर होती हैं.