तमिलनाडु(Tamil Nadu) में चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी(Rahul Gandhi) पहुंच चुके है. राहुल ने अपने भाषण से मोदी सरकार(Modi government) को सीधा निशाना बनाया है. तमिलनाडु के थुथुकुडी में उनके पहुंचने पर जोर-शोर से स्वागत हुआ. अपने भाषण में उन्होंने कहा कि चीन को इस बात के बारे में पता था कि हमारे पीएम(मोदी) भारत के हितों से समझौता कर लेंगे. राहुल ने सीधा निशाना आरएसएस और बीजेपी(RSS and BJP) पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा कि पिछले 6 सालों से निर्वाचित संस्थानों और फ्री प्रेस पर लगातार व्यवस्थित हमला किया गया है. राहुल गांधी ने इस दौरान यह भी कहा कि मैं भ्रष्ट नहीं हूं,इसलिए बीजेपी 24 घंटे मुझपर हमला करती है, क्योकि वो मुझसे ड़रती है.
थुथुकुडी में राहुल गांधी ने लोकतंत्र की बात छेड़ी, उन्होंने कहा कि एक झटके में लोकतंत्र नहीं खत्म होता है यह धीरे-धीरे खत्म होता है. संस्थानों के संतुलन को राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ ने बर्बाद कर दिया है. इतना ही नहीं महिलाओं के आरक्षण के बात पर राहुल गांधी ने महिलाओं जोर दिया. उन्होंने कहा कि मैं न्यायपालिका और संसद दोनों में महिलाओं के आरक्षण दिलाने के पक्ष में हूं. हर जगह भारतीय पुरुषों को महिलाओं को भी उसी नजर से देखना चाहिए जिससे वो खुद को देखते हैं.
किसके लिए मोदी है उपयोगी
राहुल गांधी ने रिलायंस और अडानी को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया है और इसके साथ कहा कि सवाल यह नहीं है कि पीएम मोदी उपयोगी हैं या व्यर्थ हैं. यहां सवाल ये है कि वो किसके लिए उपयोगी हैं. पीएम मोदी दो लोगों के लिए काफी उपयोगी हैं. ‘हम दो हमारे दो’ ये लोग पीएम का इस्तेमाल अपनी संपत्ति बढ़ाने के लिए कर रहे हैं. इनके लिए पीएम मोदी उपयोगी हैं. और गरीबों के लिए व्यर्थ हैं. इसके आगे राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी को ऐसा लगता है कि वो रिमोट कंट्रोल से तमिलनाडु को कंट्रोल कर लेंगे. हम उनके रिमोट से बैट्री निकाल लेंगे और उनसे कंट्रोल छीन लेंगे. राम बहादुर क्रूज फर्नांडिस की तारीफ कर राहुल ने कहा कि उनके विचार यहां की पेयजल स्कीम में देखे जा सकता है. क्रूज फर्नांडिस जैसे नेताओं ने पूरे विश्व को प्रेरित किया है. उन्होंने जरूरतमंद लोगों की मदद की मजबूत लोगों के खिलाफ कमजोर लोगों के साथ खड़े हुए. उन्होंने सत्ता के अहंकार को चुनौती दी थी.