लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है. कई देश मंदी के दौर से गुजर रहे है. पिछले दिनों पाक से समाचार आई थी कि वहां खाने पीने की सभी चीजों के दाम आसमान में छाए हुए है. वहां की जनता भूख प्यास से मरने के लिए विवश है. एक देश ऐसा जहां पर भी सभी चीजे बहुत महंगी. जी हां, हम बात कर रहे है वेनेजुएला की. यहां पर टमाटर बहुत महंगा बिक रहा है. टमाटर के दाम पर आप सोना-चांदी भी खरीद सकते है. आपको यह जानकर दंग होगी एक टमाटर करीब 50 लाख रुपए में बिक रहा है.
सभी चीजों बहुत ज्यादा महंगी
खबरों के अनुसार, वेनेजुएला में लोग टमाटर खरीदने के लिए अपना सबकुछ बेच रहे है. वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए वहां के लोग खाने पीने की चीजों से जूझ रहे है. वहां पर सभी चीजे बहुत ज्यादा महंगी और जीवन बिताने के लिए कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए बहुत सारे लोग देश से पलायन कर रहे है. ताकि अपना और अपने परिवार का पेट भर सके.
20 लाख में एक किलो आलू, 50 लाख में टमाटर
एक रिपोर्ट के अनुसार, वेनेजुएला में लोगों को टमाटर खरीदने के लिए अपना सबकुछ बेचना पड़ रहा है. लोग एक किलो टमाटर खरीदने के लिए लोकल मुद्रा के रूप में 50 लाख बोलीवर (लोकल करंसी) चुकाने को विवश हैं. इस स्थान पर महत्वपूर्ण सामान बहुत ज्यादा मंहगा हो गया. जीवन बिताने के लिए खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यहां एक किलो आलू की मूल्य 20 लाख बोलिवर पहुंच गई है, वहीं टमाटर 50 लाख बोलिवर, एक किलो गाजर- 30 लाख बोलिवर, एक किलो चावल- 25 लाख बोलिवर और एक किलो पनीर- 75 लाख बोलिवर में मिल रहा है.
नकदी का संकट
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि वेनेजुएला में पिछले कई वर्षों से मंदी का दौर चल रहा है. महंगाई दर 10 लाख प्रतिशत तक पहुंचने का अनुमान है. बदहाल अर्थव्यवस्था और नकदी के संकट ने लोगों के सामने तमाम परेशानिया पैदा कर दी हैं. वेनेजुएला में खाने और दवाओं की खासी कमी है. इतना ही नहीं पानी, बिजली और यातायात जैसी सुविधाएं असफल हो गई हैं.