Saturday , September 14 2024
Breaking News

‘घूंघट की ओट’ में सपना ने लगाए जबरदस्त ठुमके… वीडियो देख फैंस हुए दीवाने

लॉकडाउन में लोगों का साथी सोशल मीडिया बन गया है. सोशल मीडिया पर वीडियो आदि देखकर लोग अपना टाइम पास कर रहे हैं. इस दिनों सपना चौधरी के डांस वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं हरियाणवी छोरी सपना चौधरी का एक और धमाकेदार डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. इस वायरल वीडियो में उनका अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है. सपना चौधरी इस वीडियो में घूंघट कर स्टेज पर ताबड़तोड़ डांस कर रही हैं. भोजपुरी , पंजाबी और हरियाणवी गानों पर धूम मचाने वाली सपना चौधरी के इस डांस वीडियो ने गदर मचा दिया है.

अपने ठेठ हरयाणवी अंदाज से लोगों को दिल धड़काने वाली सपना का एक पुराना वीडियो इस दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. स्टेज पर सपना अपने जलवे देखकर उनके फैन्स झूमने पर मजबूर हो जाते हैं. इस वीडियो में सपना चौधरी बिंदास स्टाइल में हरियाणवी गाने पर थिरक रही हैं. गाने के बोल हैं ‘मेरा चांद लुका है यारो घूंघट की ओट में’. आप भी देखिएवीडियो-

इस वीडियो को अब तक एक करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. सपना ने भी इस पूरे वीडियो में कई बार घूंघट निकालकर अपनी देसी अदाएं बिखेरी हैं. इस गाने के बोल नवीन ने लिखे हैं, वहीं गाने को Raj Manwar ने गाया है. वीडियो में आप देख सकते हैं, कैसे सपना के ठुमको को देखने के लिए पंडाल खचाखच भरा हुआ है

सपना इन दिनों स्टेज शोज और डांस इवेंट्स में दिखाई देती हैं. इसके साथ ही वो टिक टॉक वीडियो भी खूब अपलोड करती हैं. आपको बता दें कि सपना ने अपने करियर की शुरुआत हरियाणवी रागिनियों से की थी इसके बाद वह धीरे-धीरे आगे बढ़ती गईं. उन्‍होंने बिग बॉस 11 में भी हिस्‍सा लिया था. इसमें उन्‍हें काफी सुर्खियां मिली थीं. सपना चौधरी ने फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म को तो बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी नहीं मिली लेकिन इस फिल्म में सपना की एक्टिंग को जमकर पसंद किया गया. हालांकि अब सपना उन स्टार्स में शुमार हो चुकी हैं जिनकी हर अदा सोशल मीडिया पर छा जाती है.